करनाल में बड़ी लापरवाही, डीजल से किया जा रहा है कोरोना मृतकों का दाह संस्कार

करनाल | जिले के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है. आपको बता दें इस हॉस्पिटल में दुर्व्यवहार और लापरवाही की तस्वीर सामने आई है. अब जो खबर आप पढ़ने वाले हैं उसे पढ़ने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जी हां यह मानवता को शर्मसार करने वाली बड़ी घटना है. यहां पर कोरोना वायरस से मृतक लोगों का दाह संस्कार डीजल के द्वारा किया जा रहा है.

Dah Sanskar

कोरोना मृतकों के परिजनों का हॉस्पिटल के ऊपर आरोप है कि यहां पर श्मशान घाट में डीजल डालकर कोरोना मृतकों की चिता जलाई जा रही है. साथ ही, परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि मृतकों की राख के ऊपर से एंबुलेंस आती जाती रहती हैं. परिजन व समाजसेवक इसे सीधे तौर पर हमारे समाज का अपमान बता रहे हैं. आपको बता दें इस घटना के बाद समाज सेवकों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. गुस्साए लोगों ने प्रशासन से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है.

बलड़ी श्मशान घाट पर कोरोना संक्रमण के मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए शनिवार को सुबह तीन कोरोना मृतकों के शव लाए गए थे. वहां पर उनके परिजन भी शव के साथ मौजूद थे. इन्हीं शवों के परिजनों ने कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में उपचार और नगर निगम द्वारा किए जा रहे दाह संस्कार की व्यवस्थाओं पर कड़े सवाल खड़े किए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!