अग्रोहा से धोखाधड़ी का मामला, फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर बेचा प्लाट

हिसार | अग्रोहा में फर्जी हस्ताक्षर कर धोखे से किसी और के प्लाट को बेचने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत अग्रोहा के निवासी महेन्द्र बाटू ने अग्रोहा थाने में दर्ज करवाई है. पुलिस को दर्ज कराई गई FIR में महेंद्र बाटू ने बताया है कि उसके दामाद दुल्हेड़ी तोशाम निवासी जगदीश ने अलॉट प्रोफेसर एन्क्लेव कालोनी में करीब 200 गज का प्लाट लिया था. यह प्लॉट जगदीश ने हिसार न्यू निर्माण को-ऑपरेटिव हाउस बिल्डिग सोसाइटी द्वारा लिया था.

Fraud Image

पीड़ित ने बताया है कि उसका दामाद जगदीश बेंगलुरु में ट्रांसपोर्ट का काम करता है, जिसके प्लाट के कागज उसके (महेंद्र बाटू) पास अग्रोहा में रखे हुए थे. फिर एक दिन हिसार के ऋषि नगर के रहने वाले विवेक ज्याणी जिसके पिता का नाम रामकुमार ज्याणी है, उसके पास आया और उससे (महेंद्र बाटू) प्लाट के कागज आदि ले गया.

कुछ समय बाद उसको पता चला कि विवेक ने उसके दामाद जगदीश के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी से वह प्लाट किसी और को बेच दिया है. उसके बाद पंचायती कार्यवाही की गई. कई बार पंचायती तौर पर विवेक ने प्लाट के बदले में प्लाट या प्लाट के पैसे देने की बात कही लेकिन, अब तक न तो कोई प्लाट दिया और ना ही पैसे दिए. आखिर में परेशान होकर महेंद्र बाटू ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!