करनाल में पिस्तौल के बल पर इंजिनियर का अपहरण, मारपीट व लूटपाट, जाने पूरा मामला

करनाल| हरियाणा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है. उनके रवैए को देखकर ऐसा लगता है जैसे प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं बची है. ताज़ा वाक्या करनाल से है जहां एक निजी कंपनी के कर्मचारी को पिस्तौल के बल पर बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट व लूट की गई. घटना सोमवार आधी रात की बताई जा रही है लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है.

Firing

निजी कंपनी कर्मचारी जेनेद्र जेना ने बताया कि करनाल नगर निगम द्वारा सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. यहां वह टैंडर ले चुकी कंपनी की ओर से सेफ्टी इंजिनियरिंग के तौर पर तैनात हैं. सोमवार को वह अपने घर से चलकर रात करीब 12 बजे बस से निर्मल कुटिया चौक पर उतरा.

वहां से सेक्टर 7 के किराए के मकान में जाने के लिए रिक्शा में सवार हुआ. जैसे ही वह सेक्टर 7 पहुंचा, तो अचानक ही रिक्शा के आगे एक वैगनआर कार आकर रुकी. कार से चार युवक नीचे उतरे और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बिठा लिया. इसके बाद काले कपड़े से मुंह बांधकर उसके साथ मारपीट की और सिर पर पिस्तौल तानकर ढाई हजार रुपए,दो मोबाइल व कुछ जरूरी कागजात छीन लिए.

मारपीट और लूट के बाद आरोपित उसे कलवेहडी स्थित हवाई पट्टी के समीप फेंककर भाग गए. किसी तरह उसने अपने किराए के मकान पर पहुंचकर अपने साथी कर्मियो को वारदात के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं सेक्टर 32-33 थाना एसएचओ कंवर सिंह का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपियों को जल्द काबू कर लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!