सर्दी आते ही बढ़े फल-सब्जियों के दाम, टमाटर हुआ ₹100 किलो

करनाल । हरियाणा मे फल सब्जियों के दाम एक बार फिर से आसमान छूने लगे हैं. बता दें कि आलू, टमाटर, प्याज समेत हरी सब्जियों के दाम में भारी उछाल आया है. बुधवार को प्रदेश की सब्जी मंडियों में आवक सामान्य रही, परंतु हरियाणा में फल सब्जियों के दामों में भारी उछाल देखने को मिला.

Thele Wala

आसमान छूने लगे हैं सब्जियों के दाम

फुटकर बाजार में भी सब्जियां महंगी बिक रही है. जिस वजह से सब्जी मंडी में खरीदारी करने आने वाले लोग भी पहले के मुकाबले आधी सब्जियां ले रहे हैं. लोग केवल वही सब्जियां खरीद रहे हैं जो बेहद जरूरी है. सब्जी खरीदने आए लोगों ने कहा कि टमाटर और प्याज के रेट बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि यह दोनों सब्जियां ही जरूरी है. पहले एक हफ्ता ₹400 की सब्जी में निकल जाता था, लेकिन अब 700 से ₹800 की सब्जी आ रही है.

ऐसे में आम आदमी की परेशानी बढ़ गई है कि वह क्या खाएं और क्या नहीं. वही मंडी में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि शादी का सीजन शुरू हो गया है. जिस वजह से टमाटर की डिमांड बढ़ गई है. बारिश की वजह से उत्तर भारत के अन्य राज्यों में टमाटर के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है. दूसरी सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हो रही है. कारोबारियों का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों के दामों में और भी उछाल देखने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!