किसान महापंचायत: करनाल समेत इन 5 जिलों में भी इंटरनेट और मैसेज सेवाएं बंद

करनाल । बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों पर हुएं लाठीचार्ज मामले में प्रदेश भर के किसान आज करनाल की अनाज मंडी में होने वाली किसान महापंचायत में इक्कठा होंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान नेता गुरनाम चढूनी ने ऐलान किया है कि महापंचायत के बाद करनाल लघु सचिवालय का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा. किसानों के इस कदम को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है.

faridabad kisan

महापंचायत के दौरान किसी प्रकार की कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाएं, इसके लिए प्रशासन ने जिलें में धारा-144 लागू कर दी है. इसके अलावा कल रात 12 बजे से जिले में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है. प्रदेश सरकार ने इसके साथ ही लगते जिलों पानीपत, कैथल, जींद और कुरुक्षेत्र में भी इंटरनेट सेवा और मैसेज सेवा भी बंद कर दी है. ये सेवाएं 6 सितंबर की रात 12 बजे से 7 सितंबर की रात 12 बजे तक रहेगी.

इसके अलावा जिला प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स की एक टुकड़ी जिसमें 620 जवान शामिल हैं को बुलाया है. प्रशासन ने चंडीगढ़ व दिल्ली की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों का रुट डायवर्ट कर दिया गया है.

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने ऐलान किया है कि किसान लघु सचिवालय का घेराव हर हाल में करेंगे. उन्होंने कहा कि देश के दूसरे राज्यों से भी भारी संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचेंगे.

बता दें कि किसानों ने तीन प्रमुख मांगों को लेकर सरकार को 6 सितंबर तक का अल्टिमेटम दिया था लेकिन कल किसानों और प्रशासन के बीच बातचीत हुई थी जो विफल रही थी जिसके बाद किसानों ने लघु सचिवालय के घेराव का ऐलान किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!