हरियाणा में एक और एयरपोर्ट निर्माण की जगी उम्मीदें, 9 साल पहले हुई थी घोषणा

करनाल | हरियाणा में प्रस्तावित एक और एयरपोर्ट के बनने की उम्मीद जाग उठी है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम मनोहर लाल ने आज से 9 साल पहले करनाल में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की थी लेकिन कागजों तक सीमित रहा यह प्रोजेक्ट अब जल्द ही धरातल पर नजर आएगा. जिला प्रशासन की ओर से सभी अड़चनें दूर कर ली गई है और अब अधिग्रहित व खरीदी गई जमीन की चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा.

Airport

पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि फरवरी महीने के पहले सप्ताह में चारदीवारी का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. करीब 172 एकड़ जमीन की चारदीवारी के लिए टेंडर आवंटन की फाइल मुख्यालय गई है. इसके निर्माण पर 4.23 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. ये काम पूरा होने पर सिविल एविएशन की ओर से एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.

2 हजार फुट बढ़ेगी पट्टी

परियोजना के अनुसार, नेवल स्थित मौजूदा हवाई पट्टी की लंबाई 3 हजार से बढ़ाकर 5 हजार फीट की जाएगी. इसके बाद, यहां से बड़े जहाज भी उड़ान भर सकेंगे. विस्तारीकरण के साथ ही छोटे और मध्यम श्रेणी के विमान यहां उतर सकेंगे. बेसिग, पार्किंग जोन, नाइट लैंडिंग, लाइट एमआरओ जैसी सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. रात के समय भी विमानों का आवागमन जारी रहें, इस संबंध में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. हिसार एयरपोर्ट की तर्ज पर ही इस एयरपोर्ट को विकसित किया जाएगा.

9 साल पहले हुई थी घोषणा

करनाल में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर साल 2008 से कवायद चल रही है. अक्टूबर 2012 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने यहां एयरपोर्ट बनाने की संभावनाएं तलाशीं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान करनाल पहुंचे पीएम मोदी ने यहां पर एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की थी लेकिन 9 साल तक जमीन खरीद की अड़चनों को लेकर प्रोजेक्ट फाइलों तक सीमित रहा था. ऐसे में अब इस प्रोजेक्ट के धरातल पर अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!