गुरुग्राम के इन इलाकों में बढ़ेगी आमजन की परेशानी, अगले 24 घंटे तक बंद रहेगी पानी की सप्लाई

गुरुग्राम | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. यहां पर कई इलाकों में आज 11 बजे से कल 11 बजे तक पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी. बता दे कि यहाँ पर अगले 24 घंटे के लिए जल उपचार संयंत्र से पानी की आपूर्ति का शटडाउन लिया गया है. ऐसे में लोगों को हिदायत दी गई है कि वे अपनी क्षमतानुसार पानी को स्टोरेज करें ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.

WATER 2

गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) द्वारा डब्ल्यूटीपी चंदू-बुढेड़ा में वाल्व और नान- रिटर्न वाल्व (NRV) के प्रतिस्थापन के साथ- साथ अन्य रखरखाव कार्य करने के लिए 18 जनवरी को सुबह 11 से 19 जनवरी सुबह 11 बजे तक पेयजलापूर्ति बंद करने का समय निर्धारित किया गया है.

इन इलाकों में रहेगी पेयजलापूर्ति बंद

GMDA द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, सेक्टर-4, पांच, सात, नौ, 11, 12, नए गुरुग्राम के सेक्टर- 81 से 115, दयानंद कॉलोनी, पुराना गुरुग्राम, लक्ष्मण विहार, छोटी माता और सेक्टर- 51 के बूस्टिंग स्टेशन, (सेक्टर- 42 से सेक्टर- 74, गांव बादशाहपुर) सहित अन्य सेक्टर में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!