हरियाणा के करनाल में महिला और बेटे ने खाई एक्सपायरी दवा, महिला की मौत

करनाल । हरियाणा के करनाल जिले के दलियानपुर गांव में मां और बेटे ने एक्सपायरी दवा खा ली. जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. परिजनों ने पुलिस में बयान दर्ज करवाए. उसमें कहा गया कि मां और बेटा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे, उनकी दवाई अभी चल रही थी. दोनों ने एक जैसी दवाइयां खा ली.

death

एक्सपायरी दवा खाने से मां की मौत, बेटे की हालत गंभीर

उसके बारे में उन्हें पता नहीं था कि वह दवाई एक्सपायरी थी. दवाई खाते ही मां बेटे में इसका रिएक्शन देखने को मिला. इसी वजह से महिला की मौत हो गई. बेटा हॉस्पिटल में भर्ती है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं सदर थाना प्रभारी बलजीत ने बताया कि पहले मां बेटे द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली थी. लेकिन मृतक महिला दयावंती के परिजनों का कहना है कि 45 वर्षीय दयावंती और उनके बेटे अक्षय को बुखार था. दोनों ने एक्सपायरी दवा खा ली,  जिससे दोनों की तबीयत खराब हो गई.

वहीं पुलिस ने बताया कि दयावंती की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बेटे का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल मामले की जांच बाद ही सही जानकारी सामने आएगी, कि दोनों ने कोई नशीला पदार्थ निगला या फिर एक्सपायरी दवा खाने से यह घटना घटी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!