हरियाणा में गेहूं की पहली खरीद शुरू होने से किसान खुश, प्रति क्विंटल इतना मिल रहा भाव

करनाल | हरियाणा में किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. करनाल की अनाज मंडी में गेहूं सीजन की पहली खरीद शुरू हुई, जिसकी खुशी किसानों के चेहरे पर साफ नजर आ रही थी. फसल लेकर मंडी में पहुंचे किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2275 रूपए प्रति क्विंटल प्राप्त हुआ है.

FotoJet 97 compressed

मंडियों में सुविधाएं दुरस्त

मंडी में पहुंचे किसानों ने कहा कि गेहूं का उठान भी जल्द होना चाहिए ताकि खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रह सकें. वहीं, मंडी प्रशासन ने कहा कि फसल लेकर मंडियों में आने वाले किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई आदि सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से दुरस्त किया गया है. इसके साथ ही किसानों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से सुखाकर व साफ करके ही मंडी में पहुंचे.

नई अनाज मंडी सचिव संदीप सचदेवा ने बताया कि गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. सरकार ने 2275 रूपए प्रति क्विंटल MSP निर्धारित किया है. बुधवार यानि आज से गेहूं खरीद की विधिवत रूप से शुरुआत हो चुकी है. किसानों के लिए मंडी में सभी मूलभूत सुविधाएं दुरस्त की गई है. जिन किसानों ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हीं किसानों की गेहूं को एमएसपी पर खरीदा जाएगा.

पैदावार कम से किसानों में उदासी

करनाल की नई अनाज मंडी में 2 एकड़ गेहूं की फसल लेकर पहुंचे एक किसान ने कहा कि आकर गेट पास कटवाया और उसके बाद फसल की बिक्री हो गई. सरकार द्वारा निर्धारित 2275 रूपए प्रति क्विंटल पर ही फसल खरीदी गई है. मंडी में प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों से संतुष्ट हैं. इस बार पैदावार प्रति एकड़ 21 से 22 एकड़ निकल रही है, जो पिछले साल के मुकाबले कम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!