पीएफ का लाभ लेने वाले कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, अप्रैल से बदल गया यह बड़ा नियम

नई दिल्ली | अप्रैल से ही पीएफ का नया नियम भी लागू हो चुका है. अगर आपको अभी तक इस नए नियम के बारे में जानकारी नहीं है तो आज की यह खबर आपके लिए है. अगर आप भी नौकरी बदलने का मन बना रहे हैं या फिर चेंज कर चुके हैं, तो आपको निश्चित रूप से इस नए नियम के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

EPFO

अभी तक अगर आप नौकरी परिवर्तन करते थे, तो पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने के लिए आपको एक फॉर्म भरकर जमा करवाना होता था परंतु अब से आपको ऐसा करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है. जैसे ही आप नौकरी परिवर्तन करेंगे, तो अपने आप ही पीएफ ट्रांसफर हो जाएगा.

पीएफ के इस बड़े नियम में हो चुका है बदलाव

नए नियमों के तहत, नौकरी बदलने पर पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही इसके लिए आपको कोई स्पेशल फॉर्म भरना होगा. फाइनेंशियल ईयर 2024- 25 में नौकरी बदलने पर पीएफ का पैसा अपने आप ही ट्रांसफर हो जाएगा.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के दायरे में आने वाले संगठनों में काम कर रहे कर्मचारियों को EPF एक बचत योजना के रूप में काम करता है. इसके लिए कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को ही योजना में योगदान करना जरूरी होता है.

इस प्रकार कैलकुलेट किया जाता है पीएफ का अमाउंट

रिटायरमेंट पर कर्मचारियों को एक साथ यह बड़ा अमाउंट मिलता है, जिसमें उसका स्वयं का योगदान, नियोक्ता का योगदान और दोनों मोड पर मिलने वाला ब्याज भी शामिल होता है. एक एंप्लॉय की बेसिक सैलरी और डियरनेस अलाउंस को 15000 रूपये और इंटरेस्ट रेट 8.25% मानने पर इंटरेस्ट को इस प्रकार कैलकुलेट किया जाता है.

EPF में एम्पलाई का योगदान = 15000 रुपये ×12% = 1800

EPF में एंप्लॉयर का योगदान 15,000 रुपये का 8.33% = 1,250 रुपये

EPF पेंशन में एंप्लॉयर का योगदान = 15,000 रुपये का 3.67% = लगभग 550 रुपये

कुल योगदान = 2,350 रुपये

मौजूदा इंटरेस्ट रेट = 8.25% सालाना

इंटरेस्ट मंथली ऑपरेटिंग बैलेंस पर कैलकुलेट किया जाता है और इस वजह से प्रति माह इंटरेस्ट होगा = 8.5%/12 = 0.7083%

पहले महीने के लिए EPF पर कोई इंटरेस्ट नहीं

दूसरे महीने का योगदान = 2,350 रुपये

कुल EPF बैलेंस = 4,700 रुपये

EPF योगदान पर मई के लिए इंटरेस्ट = 4,700 रुपये * 0.7083% = 33.20 रुपये

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!