हरियाणा में बुजुर्गों और अंत्योदय परिवारों की ठाठ कर गए अमित शाह, इन नई योजनाओं का शुभारंभ

करनाल | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के 9 साल पूरे होने पर करनाल में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसे अंत्योदय सम्मलेन का नाम दिया गया था. इस समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. इस खास मौके पर अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की बेहतरीन कार्यकाल के लिए पीठ भी थपथपाई.

AMIT SHAH

हरियाणा की भूमि को प्रणाम

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा की भूमि किसानों की भूमि है और इस भूमि को मेरा बार- बार प्रणाम है. यहां पर सबसे ज्यादा MSP पर फसल खरीद हो रही है. लॉजिस्टिक सुविधा देने के मामले में भी हरियाणा देश में दूसरे नंबर पर है. किसानों के उत्थान के लिए केन्द्र और हरियाणा की सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. इस दौरान अमित शाह ने हरियाणा को 5 नई सौगात भी दी.

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

इस योजना के तहत, 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के 60 साल से अधिक आयु के सदस्यों को अयोध्या, वाराणसी आदि तीर्थों के दर्शन करवाए जाएंगे और इनके आवागमन का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. अमित शाह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि तीर्थ योजना का लाभ लेकर हरियाणा के लोग सबसे पहले रामलला के दर्शन करें. मेरा हरियाणा सरकार से भी अनुरोध है कि वह बुजुर्गों को सबसे पहले राम मंदिर के दर्शन करवाएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में उठने लगी बगावत की चिंगारी, पूर्व मंत्री ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना

तीन से अधिक सदस्य वाले सालाना एक लाख रुपये से कम आय वाले अंत्योदय परिवारों के हर सदस्य को हरियाणा रोड़वेज की बसों में प्रतिवर्ष 1,000 किलोमीटर तक निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.

मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना

हरियाणा सरकार की इस योजना से खुद का रोजगार स्थापित करने वाले युवाओं को बड़ा फायदा पहुंचेगा. ऋण लेकर मिनी डेयरी खोलने वाले अंत्योदय परिवारों को एक साल तक दूध पर सहकारिता यूनियन के मूल्य से प्रति लीटर 10 रुपये अधिक दिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में उठने लगी बगावत की चिंगारी, पूर्व मंत्री ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया

हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड की स्थापना

यह बोर्ड अंत्योदय परिवारों के लिए राज्य सरकार की योजनाओं की निगरानी व समीक्षा करेगा. बोर्ड आय बढ़ाने के लिए नई योजनाएं भी बनाएगा और उनका क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करेगा.

आयुष्मान भारत- चिरायु योजना

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में हरियाणा के 15 लाख परिवारों को पांच लाख रुपये का वार्षिक मुफ्त इलाज मिलता है. हरियाणा सरकार की चिरायु योजना से अब तक लगभग 11 लाख परिवारों को लाभ मिला है. आज केंद्रीय गृह मंत्री ने इस योजना में राज्य के 14 लाख नए परिवारों को जोड़ा है. अब केंद्र व राज्य सरकार की योजना को मिलाकर हरियाणा के लगभग 40 लाख अंत्योदय परिवारों को लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में उठने लगी बगावत की चिंगारी, पूर्व मंत्री ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया

बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी

सीएम मनोहर लाल ने बुजुर्गों को दिवाली तोहफा देते हुए कहा कि 1 जनवरी 2024 से 3 हजार रूपए प्रति महीना बुढ़ापा पेंशन मिलेगी. उन्होंने कहा कि हमनें तीन हजार रुपए पेंशन देने का वादा किया है, जिसे हम आज पूरा कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!