केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे करनाल, यहाँ पढ़े संबोधन की मुख्य बातें

करनाल | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के करनाल पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय गृह मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद रहे. वे यहां से मधुबन पहुंचे जहां उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इसके बाद, राष्ट्रपति का प्रतीक चिन्ह हरियाणा पुलिस को सौंपा गया.

AMIT SHAH

इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह मेरे लिए भी गर्व का क्षण है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा पुलिस को धाकड़ पुलिस के नाम से जाना जाता है. उन्होंने हरियाणा पुलिस के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसे संकट के समय में हरियाणा पुलिस की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. भारत की सुरक्षा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा तब तक देश पुलवामा के शहीदों को याद रखेगा. शाह ने कहा कि हरियाणा पुलिस ने पूरे देश में कानून व्यवस्था और अंतर्राज्यीय गिरोहों को समाप्त करने का अतुलनीय कार्य किया है.

29 साइबर स्टेशन होना गर्व की बात

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में 29 साइबर थाने और सैकड़ों साइबर डेस्क स्थापित किए गए हैं जो किसी भी राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि सीसीटीएनएस और आईओसीजेएस दोनों ही विषयों में हरियाणा पुलिस को देश भर में सम्मान मिला है. उन्होंने बताया कि डायल 112 का सेवा समय 8.22 मिनट करना अच्छी बात है इससे हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है.

54 साल बाद हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति पुरस्कार

परेड की सलामी लेने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 54 साल बाद हरियाणा पुलिस को राष्ट्रपति चिन्ह से सजाया. इसके बाद, केंद्रीय मंत्री अमित शाह दोपहर 1.30 बजे जीटी रोड पर मधुबन के पास गाला रेस्टोरेंट वेंचर में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

एग्रो मॉल में कई प्रोजेक्ट शुरू हुए

इसके बाद, दोपहर 2:35 बजे हरियाणा कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस (एग्रो मॉल) में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अमित शाह विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया और सहकारिता से जुड़े गणमान्य लोगों को संबोधित किया.

एग्रो मॉल को हैफेड को सौंप दिया गया

एग्रो मॉल को हरियाणा सरकार ने हैफेड को सौंप दिया है और अब इस एग्रो मॉल को हरियाणा कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस के नाम से जाना जाएगा. इस एक्सपोर्ट हाउस के औपचारिक रूप से शुरू होने के बाद चावल व्यवसाय और अन्य प्रकार के खाद्यान्न के निर्यात से जुड़े कार्यालय और प्रतिष्ठान चालू हो सकेंगे.

उद्घाटन और शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री अमित शाह विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें सांझी डेयरी का उद्घाटन, एथेनॉल प्लांट शुगर मिल पानीपत का शिलान्यास, मिल्क प्लांट रेवाड़ी का शिलान्यास, इंटरनेट रेडियो-सहकारी वाणी एप का शुभारंभ और 10 हजार करोड़ रुपये का स्वीकृति पत्र एनसीडीसी हरियाणा की ओर से भेंट किया जाएगा.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर हरियाणा पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. मधुबन एकेडमी से करनाल एग्रो मॉल तक पुलिस के जवान तैनात रहे. साथ ही, पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी भी अलग से लगाई गई है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं करनाल में एग्रो मॉल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

गोहाना की रैली में नहीं पहुंच पाए अमित शाह

हाल ही में, गोहाना में भी अमित शाह की रैली थी लेकिन खराब मौसम की वजह से अमित शाह रैली में नहीं पहुंच पाए. इस दौरान उन्होंने मोबाइल फोन से ही रैली में अपना संबोधन दिया. इसके कुछ दिनों बाद अमित शाह तीन कार्यक्रमों में शामिल होने करनाल पहुंच रहे हैं जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह भी चरम पर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!