करनाल में सनसनीखेज घटना, पत्नी ने ही रची पति की हत्या की साजिश, इस तरह रास्ते से हटाया

करनाल । असंध में अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बने पति सोमनाथ को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी नेहा शर्मा ने प्रेमी बिल्लु के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से हत्याकांड को अंजाम दिया. मृतक सोमनाथ को पहले बिल्लु के घर शराब पिलाई गई, उसके बाद कपड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी. मरने के बाद सोमनाथ की आंखें खुली रह गई थी,यह सब देखकर पत्नी नेहा ने उन्हें अपने हाथों से बंद कर दिया. हाथों के निशान चेहरे पर ना रह जाए, इसलिए तेजाब डालकर चेहरे को जला दिया.

POLICE CHECKING AFTER CRIME

इस सभी घटनाक्रम का पता पुलिस जांच में हुआ. पता चला कि मामला खुलने के भय से प्रेमी बिल्लु व उसका दोस्त शुभम् उसे बोरे में डालकर पानीपत के उरलाना गांव के पास फेंक आएं. इतना ही नहीं मृतक की आरोपित पत्नी ने एक सप्ताह बाद रिपोर्ट दर्ज कराई. अपनी आत्महत्या का नाटक किया लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में हत्या की योजना की परतें खोली. पत्नी की काल डिटेल खंगाली गई.

प्राथमिक पुछताछ में हत्याकांड का पुरा सच सामने आ गया.

शनिवार को पुलिस ने आरोपित पत्नी समेत तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से नेहा शर्मा को अदालत ने जिला जेल भेज दिया व अन्य दो आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया.इस दौरान हत्या में प्रयोग कपड़ा व बाइक बरामद किए जाएंगे. थाना प्रभारी कमलदीप राणा ने बताया कि सोमनाथ की पत्नी ने सारी बात पुछताछ में उजागर कर दी है.

शराब पीकर करता था मारपीट

मृतक सोमनाथ की पत्नी ने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. इसी से तंग आकर उसने अपने प्रेमी बिल्लु के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.पहले बिल्लु के घर पर शराब पिलाई और उसके बाद कपड़े से गला घोंटा गया. मृतक सोमनाथ लुधियाना में नौकरी करता था जबकि पत्नी व दो बच्चे वार्ड 10 में रहते थे.

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित पत्नी ने प्रेमी बिल्लु के कहने पर रिपोर्ट दर्ज कराई ताकि पुलिस का ध्यान इस ओर ना आए.इसके बाद शव को बोरे में भरकर उरलाना गांव के पास फेंक आएं.

हत्या के एक सप्ताह के बाद नेहा ने आत्महत्या करने का नाटक भी किया. आरोपित नेहा ने असंध थाने में पति सोमनाथ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाईं थी. एक सप्ताह बाद खुदकुशी का नाटक किया लेकिन काल डिटेल मिलने के बाद सारे मामले की परतें खुलती चली गई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्नी नेहा व अन्य दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!