बिजली निगम की ब्याज माफी योजना से 10 हजार बिजली उपभोक्ता जुड़वा सकेंगे कटा हुआ कनेक्शन, जानें पूरी प्रक्रिया

कुरुक्षेत्र । सरकार ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं के लिए सरचार्ज माफी योजना को धरातल पर उतारा है ताकि उपभोक्ता कटे हुए कनेक्शन दोबारा जुड़वा सके. बता दें कि कोरोना काल में आम जनता की आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई थी जिसके चलते कई उपभोक्ता बिजली बिल की अदायगी नहीं कर पाए थे. अब ऐसे उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठाकर अपने घर के अंधेरे को दूर कर सकते हैं. इस योजना से करीब 10 हजार बिजली उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचेगा.

Bijli Karmi

बिजली निगम ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुरुक्षेत्र सर्कल के 4 हजार, शाहाबाद सर्कल के 2 हजार व पिहोवा सर्कल के 4 हजार बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए थे. अब यें उपभोक्ता बिजली बिल की राशि का 25% जमा करवाकर अपना बिजली कनेक्शन दोबारा से जारी करवा सकते हैं. बिजली विभाग ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली है. ऐसे उपभोक्ताओं के पास मोबाइल फोन से मैसेज व डाक विभाग की सहायता से घर पर चिठ्ठी भेजी जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक रखी गई है. मिली जानकारी अनुसार वैसे तो जिले में करीब 30 हजार डिफाल्टर उपभोक्ता है लेकिन इस योजना का लाभ सिर्फ कनेक्शन कटने वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगा.

विभाग पर 2 करोड़ का पड़ेगा भार

ब्याज माफी योजना से बिजली निगम के राजस्व पर करीब दो करोड़ रुपए का भार पड़ेगा. पूरे जिले में 10 हजार उपभोक्ताओं पर करीब 15 करोड़ रुपए की राशि बकाया है. ऐसे में इस योजना के जरिए उपभोक्ताओं को करीब 13 करोड़ ही भरने होंगे. बिजली निगम एसई कर्ण सिंह ने बताया कि जिलेभर के करीब 10 हजार उपभोक्ता जिनके बिजली कनेक्शन कटे हुए हैं वो 30 नवम्बर तक इस योजना का लाभ उठा सकते है.

मूल राशि एकमुश्त भरी तो सरचार्ज होगा माफ

इस योजना के अंतर्गत घरेलू, कृषि एचटी और एलटी (औधोगिक एवं गैर घरेलू) श्रेणियों तथा समय पर बिल न भरने के कारण जिन उपभोक्ताओं के 30 जून तक बिजली कनेक्शन कटे हैं वें इस योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे. ऐसे उपभोक्ताओं को मूल राशि एकमुश्त भरनी होगी . ऐसा करने पर निगम बकाया बिल का सम्पूर्ण सरचार्ज माफ कर देगा. उपभोक्ता मूल राशि का 25 फीसदी जमा करवाकर भी इस योजना का लाभ उठाने का हकदार होगा. बकाया राशि वो 6 किश्तों में जमा करवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!