पिछड़ा वर्ग के लोगों को सीएम खट्टर ने दी बड़ी सौगात, सरकार के फैसले पर समाज ने जताई खुशी

कुरुक्षेत्र | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. बाबा मक्खन शाह लबाना व बाबा लक्खी शाह बंजारा की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल ने पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी घोषणा की. पिछड़ा वर्ग को बड़ा तोहफा देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग का नए सिरे से गठन करेगी. मनोहर लाल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग का नए सिरे से गठन होने के बाद इस वर्ग की सभी समस्याओं का समाधान इस आयोग के माध्यम से हो सकेगा. मनोहर लाल के इस फैसले पर पिछड़ा वर्ग के लोगों ने खुशी जताई और सीएम का आभार व्यक्त किया.

cm khattar

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आयोग के माध्यम से सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलें , यह सुनिश्चित किया जाएगा. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के समान विकास को लेकर अनेक योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने उन सभी वर्गों के उत्थान के लिए अलग से आयोग का गठन किया है, जो किन्हीं कारणों से समाज की मुख्यधारा से अलग रह गए थे. हमारी सरकार सभी वर्गों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार उन परिवारों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में काम कर रही है, जो किन्हीं कारणों से पिछड़ गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जातियों और गरीब तबके के लोगों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए हमारी सरकार ने 300 से अधिक योजनाओं को क्रियान्वित किया है. इन योजनाओं को फैमिली आईडी से जोड़कर इनका लाभ पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि 47 विभागों की लगभग 618 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार सभी महापुरुषों की जयंती पर समारोह आयोजित कर रही है ताकि लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सकें और उनके विचारों को अपने जीवन में धारण कर सुखमयी जीवन व्यतीत कर सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!