जनता के लिए जल्द खुलेगा एशिया का सबसे ऊंचा गीता ज्ञान मंदिर, 18 मंजिला हैं भवन

कुरुक्षेत्र | एशिया के सबसे ऊंचा 18 मंजिला गीता ज्ञान मंदिर बहुत जल्द आमजन को समर्पित किया जाएगा. ब्रह्मापुरी क्षेत्र में मंदिर के ट्रस्ट अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें फैसला लिया गया है कि 18 मंजिला गीता ज्ञान मंदिर के कपाट इस साल गीता जयंती के अवसर पर आमजन के लिए खोल दिए जाएंगे.

Gita Gyan Mandir Kurukshetra

श्री ब्रह्मपुरी अन्क्षेत्र आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कोऑपरेटिव हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन के चेयरमैन राजेश गोयल ने बताया कि 18 मंजिला गीता ज्ञान मंदिर के अंदर चल रहा निर्माण कार्य आखिरी चरण में है और इस साल अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर मंदिर के एक भाग के कपाट को खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि श्री ब्रम्हपुरी अन्नक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा मंदिर का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है और इस मंदिर को एशिया का सर्वेश्रेष्ठ मंदिर बनाया जाएगा. यह एशिया के सबसे बड़े ब्रह्मसरोवर के तट के पास बनाया जा रहा है.

राजेश गोयल ने बताया कि धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में 18 मंजिला गीता ज्ञान मंदिर का निर्माण तीन एकड़ भूमि पर किया जा रहा है. कुरुक्षेत्र की प्रतिष्ठा के अनुसार गीता के 18 अध्याय, 18 अक्षोहिणी सेना, महाभारत के 18 दिनों का युद्ध इस मंदिर में देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि गीता ज्ञान को देश और दुनिया तक पहुंचाया जा रहा है और इसको आस्था के रूप में अपनाने की जरूरत भी है.

राजेश गोयल ने बताया कि गीता पर आधारित 18 मंजिला गीता ज्ञान मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें हर मंजिल पर गीता के हर अध्याय का वर्णन होगा. 17 वी मंजिल से दूर- दराज से आने वाले लोग भगवान श्री कृष्ण के दर्शन भी कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते मंदिर निर्माण कार्य में बाधा पहुंची थी लेकिन अब कार्य तीव्र गति से हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!