कुरूक्षेत्र में होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

कुरूक्षेत्र | हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Mahotsav) को भव्य रूप से मनाया जाएगा. 28 नवंबर से 15 दिसंबर 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. साल 2016 से राज्य सरकार ने गीता महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की शुरुआत की थी और तब से ही हरियाणा का नाम देश- विदेश में विख्यात हुआ है.

Gita Mahotsav

ये होगा पार्टनर देश

मुख्यमंत्री हरियाणा और कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक में फैसला लिया गया कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में तंजानिया पार्टनर देश और ओडिशा पार्टनर राज्य होगा.

5 से 11 दिसंबर तक होंगे कार्यक्रम

बैठक में सीएम नायब सैनी को बताया गया कि इस साल गीता जयंती का महापर्व 11 दिसंबर 2024 को होगा. महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा, जिला स्तर पर गीता महोत्सव कार्यक्रम जिला मुख्यालयों पर 9 नवंबर से 11 दिसंबर तक होंगे.

माई फेवरेट श्लोक इन गीता

मुख्यमंत्री को इस बात की भी जानकारी दी गई कि कार्यक्रम को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी लोकप्रिय बनाने की पहल की गई है. सूचना, लोकसपंर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग ने YouTube चैनल पर गीता में मेरा पसंदीदा श्लोक (माई फेवरेट श्लोक इन गीता) थीम से प्रतियोगिता का आयोजन करवाने का फैसला लिया है. प्रतिभागियों द्वारा भेजे गए सबसे अधिक लाइक किए जाने वाले वीडियो को महोत्सव के समापन समारोह पर 1 लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा.

भारत के 4 प्रमुख धार्मिक स्थलों उत्तर प्रदेश के वृंदावन, गुजरात का द्वारका, कर्नाटक का उडूपी और ओडिशा में राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी और लाइव प्रसारण को दिखाया जाएगा. समारोह के दौरान शहर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि देश- विदेश से आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना ना करना पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit