हरियाणा के इस गांव में घूंघट की ओट छोड़ी और लिख दी नई इबारत

कुरुक्षेत्र । हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पीपली गांव की महिलाओं ने अब घुंघट को अलविदा कह दिया है. अब पूरे देश में सर्व खाप महिला पंचायत की पहल का प्रभाव दिखना आरंभ हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि किस प्रकार डॉक्टर संतोष दहिया ने महिलाओं को जागरूक किया और उन्हें किस किस प्रकार की कठिनाइयां झेलनी पड़ी.

kurushetra news

कुरुक्षेत्र का पीपली गांव जहां धीमी धीमी आवाज में बात करती और घूंघट की ओट से एक दूसरे को देखती चौपाल में बैठी महिलाएं. तभी एक आवाज आई -ताई. आप अपनी बहुआं ने क्यों नहीं समझाती. घुंघट काढ़न की के जरूरत है. अब तो दुनिया घणी तरक्की कर गई…!

फिर आवाज आई -के बताऊं बेटी, हम तो ऊंची आवाज में बोल भी नहीं सकते, घूंघट तो निकालना पड़ता है.

फिर आवाज आई -एक बात बताओ ताई, यदि कल तुम्हारी पोती कल्पना चावला बनना चाहेगी तो क्या वह धरती को घूंघट ओढ़ कर ही चांद से देखेगी. यह बात सुनकर बैठी महिलाएं जोर जोर से हंसने लगी. लेकिन यह बात बहुत गहरी थी. इसलिए सभी के दिलों में उतर गई. उस दिन की चौपाल गांव में ऐसा बदलाव लेकर आई कि 31 महिलाओं ने अपना घुंघट त्याग दिया. सर्व खाप महिला महापंचायत ने हरियाणा के इस गांव की नई तस्वीर को गढ़ा है. खाप पंचायत का नाम सुनकर आपको लगा होगा कि इसमें भी पुरुषों का ही वर्चस्व होगा. परन्तु ऐसा नही है….

महिलाओं ने किया सर्व खाप महिला महापंचायत का गठन

कुरुक्षेत्र में महिलाओं ने अपनी सर्व खाप महिला महापंचायत का गठन कर लिया है. महिलाओं द्वारा उठाया गया यह कदम पूरे देश में खाप पंचायतों के लिए एक नई सुबह लेकर आया है. अब यह संगठन हरियाणा से आगे बढ़कर उत्तराखंड और झारखंड में भी खड़ा हो गया है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में भी जिला स्तरीय टीमें नहीं है. जिस प्रकार पीपली गांव पर्दे से मुक्त हुआ है, उसी प्रकार 20 और अन्य गांव आजाद हुए हैं.
गांव में शराब बंद करवाई जा रही है. बेटियों को पढ़ाया जा रहा है. वर्ष 2010 में डॉक्टर संतोष दहिया ने सर्व खाप महिला पंचायत का गठन किया था. डॉक्टर संतोष शारीरिक शिक्षा की प्रोफेसर है. उनका कहना है कि “म्हारा बाणा, पर्दा मुक्त हरियाणा” अर्थात हमारा पहनावा घूंघट मुक्त हो.

महापंचायत में हर जाति धर्म की महिलाएं हैं शामिल

इन खाप पंचायतों में हर जाति धर्म से जुड़ी महिलाएं हैं. पानीपत शहर में सुदेश शर्मा, पूंडरी में रोड ममता चौधरी, थानेसर में कुसुम दलाल, कुरुक्षेत्र में विजय भारती एससी, यमुनानगर में अनुराधा शर्मा, करनाल ग्रामीण में सविता गुप्ता, करनाल शहर में दलजीत संधू को खाप महापंचायत की कमान सौंप दी गई है. अब तक 2000 से अधिक महिलाएं सर्व खाप महिला पंचायत से जुड़ चुकी है. पानीपत में मुस्लिम महिलाएं भी सर्व खाप पंचायत से जुड़ी है. सर्व खाप पंचायत में हर जाति धर्म की महिलाओं को जोड़ा जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!