पिपली रैली: हरियाणा में किसानों की विशाल रैली पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कुरुक्षेत्र | कृषि अध्यादेशों के विरोध में आज कुरुक्षेत्र के पिपली मंडी परिसर में किसान विशाल रैली की गई. जिसमें प्रदेशभर से हजारों की संख्या में किसान जुटे थे. वही किसान रैली में शामिल होने निकले बलराज कुंडू ने रास्ते में ही पुलिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि हरियाणा के कोने-कोने से हजारों की संख्या में किसान कल से ही इस रैली में शामिल होने के लिए आ गए थे लेकिन, कुछ किसानों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया और रैली में नहीं जाने दिया.

Laathi Charge

इसके बाद भी कुछ किसान पिपली मंडी परिसर में चले गए थे. वहां पर किसानों ने जब विरोध किया तो पुलिस ने उनके ऊपर लाठियां भांजी. सूत्रों के मुताबित, इस घटना में बहुत सारे किसान घायल हैं. जब 600 से 700 किसान रैली के लिए जा रहे थे तो हिसार के टोल पर ही पुलिस वालों ने उन्हें रोक लिया और हिसार टोल से आगे नहीं जाने दिया. जिसके बाद किसानों ने वही विरोध करना शुरू कर दिया और नारेबाजी शुरू की.

भाटोल जाटान व भाटोल रांगड़ान के किसानों नारनौंद उपमंडल कार्यालय के सामने ही पुलिस ने बस की चाबी छीन ली. जिससे किसान गुस्से में आ गए और वहीं विरोध प्रदर्शन करने लगे. आपको बता दें किसानों ने पुलिस प्रशासन पर अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. किसानों ने बताया कि हम शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे लेकिन सरकार का रवैया तानाशाही हैं लेकिन, सरकार कुछ भी करें किसान झुकने वाले नहीं है.

यह था पूरा मामला

आपको बता दे सरकार कुछ फसलों का डायरेक्ट भुगतान करने लगी है. जिसके कारण आढ़ती अब फाइनेंस के लाइसेंस मांग रहे है. आढ़तियों ने प्रदेश सरकार द्वारा उनके व किसानों के खिलाफ बनाए गए सभी नए अध्यादेशों को काला कानून बताया. इस कारण किसानो द्वारा ये विरोध किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!