KUK University: ऑनलाइन परीक्षा में परीक्षार्थियों की बल्ले बल्ले, 99% छात्र पास

•ऑनलाइन परीक्षा परीक्षार्थियों ने गाड़े झंडे, 99 प्रतिशत रहा रिजल्ट.

•ऑनलाइन दाखिले की तिथि को बढ़ाकर नौ नवंबर तक कर दिया गया है.

•कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (KUK) के लोकसंपर्क विभाग के उप निदेशक , सेमेस्टर की परीक्षाओं में भी इस ऑनलाइन सिस्टम को अपनाने पर विचार कर रहे है.

कुरुक्षेत्र | कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय (KUK) की कोरोना काल यानि महामारी के दौरान आयोजित की गई बीए और बीएससी छठे सेमेस्टर की परीक्षा में परीक्षार्थियों ने खूब नंबर प्राप्त किए हैं. ऑनलाइन आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम देखकर लगता है कुवि के रिजल्ट में काफ़ी सुधर आया है और परीक्षार्थी भी मजबूती के साथ नंबर हासिल करके आगे आए है. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का पास प्रतिशत 99 फीसद रहा है. दोनों कक्षाओं में 15338 में से 15252 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. अब पी जी कक्षाओं में दाखिलों को लेकर मेरिट लिस्ट का पहले से ऊपर जाना निश्चीत है.

Kurukshetra University Kurukshetra

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का हुआ बोल बाला

कोरोना काल यानि माहामारी में परीक्षा का नाम सुनते ही हर कोई अपने दांतो तले उंगली दबा लेता था. ऐसे में विद्यार्थियो के साथ साथ कालेज व विश्वविद्यालय प्रबंधन भी आगे नहीं आ रहे थे. यूजीसी की गाइडलाइन जारी होने के बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 10 सितंबर को ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड, दोनो ही माध्यम में परीक्षा शुरू कर प्रदेश ही नहीं देश में भी अपना नाम कमया है. इसके पश्चात बहुत सारे और विश्वविद्यालयों ने भी इसी सिस्टम को अपनाया और विश्वविद्यालयों में परिक्षाओं का आयोजन किया था. अब विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम जारी करने के दौरान आगे आया है. बीते सोमवार को ही बीए और बीएससी छठे सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया है.

110 परीक्षाओं के परिणाम हुए घोषित

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. अंकेश्वर प्रकाश जी ने संाददाताओं को बातचीत के समय बताया कि अब तक 110 परीक्षाओं के परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए जा चुके हैं. बी ए छठे सेमेस्टर में 10916 ने परीक्षा दी थी. इनमें से 10850 विद्यार्थियों ने परीक्षा को पास किया है. बी एस सी छठे सेमेस्टर में 4422 में से 4402 विद्यार्थियों ने परीक्षा को उतीर्ण किया है. परीक्षा परिणाम 99 फ़ीसदी सफल रहा है. पर्यावरण शिक्षा का परिणाम मंगलवार तक को घोषित कर दिया जा सकता है.

एम ए में हो सकता है अब दाखिला

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के लोकसंपर्क विभाग के उप निदेशक डा. दीपक राय बब्बर जी ने बातचीत के दौरान कहा कि कुलपति डा. नीता खन्ना जी के निर्देश अनुसार विश्वविद्यालय ने अलग अलग पी जी कोर्सेस व डिप्लोमा कोर्सेस में ऑनलाइन दाखिले की तिथि को बढ़ाकर नौ नवंबर तक कर दिया गया है. बी ए व बी एस सी छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात् पी जी कोर्सेस यानि कि एम ए, एम एस सी, एम कॉम व पी जी डिप्लोमा में ऑनलाइन दाखिलों की प्रक्रिया आगे शुरू हो सकती है.

अब विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर नौ नवंबर तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. कु वि ने पी जी कक्षाओं में दाखिलों की तारीख बढ़ाकर नौ नवंबर किया क्योंकि कुछ विद्यार्थियो को दाखिले में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. केवल इस कारण से युवाओं के भले को देखते हुए परीक्षाओं के परिणाम तेजी के साथ घोषित किए जा रहे हैं. ऑनलाइन परीक्षा में विद्यार्थियों का प्रदर्शन काबिलेतारिफ रहा है. कु वि अब ऑड सेमेस्टर की परीक्षाओं में भी इस ऑनलाइन सिस्टम को अपनाने पर विचार कर रही है ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!