सुरजेवाला का सवाल: जींस और टीशर्ट में किसानों को पीटने वाले पुलिसकर्मी थे भाजपा जजपा के प्राइवेट गुंडे

कुरुक्षेत्र | जिले के पीपली शहर में गुरुवार को किसानों पर रैली के दौरान लाठीचार्ज के मामले ने तेजी पकड़ ली है. इस मुद्दे पर कांग्रेस अब हरियाणा सरकार को घेरने की तैयारी में है. शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीपली पहुंचकर किसानों से मुलाकात की.

Laathi Charge 1

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा सरकार की पुलिस और गुंडागर्दी जुलम का नंगा नाच कुरुक्षेत्र की रणभूमि में पूरे देश ने देख लिया. सिर पर लाठियों से वार किया, इनमें सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं. सुरजेवाला ने कहा कि यंहा के जींस और टीशर्ट में पुलिस का हेलमेट पहने हुए किसानों को पीट रहे थे यह पुलिसकर्मी थे या भाजपा और जाजपा के प्राइवेट गुंडे.

किसानों की पगड़ी उछालने का आरोप

तीनों अध्यादेश का विरोध करते हुए किसान मजदूर शांति से किसान बचाओ-मंडी बचाओ रैली का पिपली मंडी में आयोजन करना चाहते थे लेकिन, किसानों और आढ़तियों नेताओं की जबरदस्त झड़प शुरू हो गई. घरों के बाहर नोटिस लगाए गए, जगह-जगह पुलिस नाके लगाकर मजदूरों और किसानों को पीपली आने से रोक रही थी. इसके बाद भी हजारों की संख्या में लोगों ने कुच किया और पगड़िया उछाली गई किसानों व आढ़तियों ने बिना दया से लाठीचार्ज किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!