फरीदाबाद में मादा शेरनी देखे जाने का दावा, मचा हड़कंप

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद में शेरनी दिखने की खबर से शहर में हड़कंप मचा हुआ है. लोग काफी डरे व सहमे हुए हैं. यह घटना शहर के कांत एन्क्लेव में शुक्रवार को सुबह 4:30 बजे लकड़पुर निवासी 22 वर्षीय युवक कुणाल ने शेरनी देखने का दावा किया है. इस बात की खबर तुरंत उसने अपने मामा को दी. जिसे सुनकर काफी ग्रामीण वहां पहुँचे. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने शेरनी की दहाड़ भी सुनी, जिसे सुनकर वहां बंधी गाय अपना खूटा तोड़कर भाग गयी जिसे बहुत मुश्किल से काबू में किया गया.

Tiger Bagh

इस घटना कि जानकारी वहां की पुलिस व वन्यप्राणी जीव विभाग को दे दी गयी थी लेकिन मौके जगह कोई नहीं पहुँचा इसलिए वहां के लोग इससे काफी गुस्से में हैं. साथ ही, सभी में शेरनी की दहशत फैली हुयी है. लोग घरो से बाहर निकलने में डर रहे हैं. वहीँ दूसरी और वन्यप्राणी जीव निरीक्षक चरण सिंह के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में न शेरनी है और न ही बाघिन. उनका कहना है कि युवक ने किसी तेंदुए को देखा होगा.

इस मामले का वन्यप्राणी जीव अधिकारी पता लगाने कोशिश कोशिश कर रहे हैं जिसका जल्दी ही पता लग भी जायेगा. लेकिन, आये दिन जो वन्यप्राणी इंसानो के रिहायशी में नजर आ रहे हैं क्या किसी ने इसकी वजह जानने कोशिश की है ? वज़ह यह है की आये दिन जंगलो को अवैध रूप से काटा जा रहा है. तो ये जंगली जानवर कहाँ जायेंगे, वे जंगलो से सटे रिहायशी में घुस जाते हैं. अगर जंगलो को काटने की जगह पर उन्हें काटने से बचाया जाये तो यह सब नहीं होगा. कोई भी वन्यप्राणी रिहायशी इलाको में नहीं आएगा, तो आइये जंगल को काटने से रोकें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!