भिवानी: जिला अस्पताल से फरार हुआ कोरोना संक्रमित बंदी, बेड पर लगी मिली हथकड़ी

भिवानी | जिले के नागरिक अस्पताल में कोरोना आइसोलेशन वार्ड में दाखिल मरीज शुक्रवार की शाम को फरार हो गया. वार्ड के इंचार्ज ने यह खबर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को दी. जल्दबाजी में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई. नाकाबंदी करके पुलिस ने फरार हुए बंदी की तलाश शुरू कर दी है.

Hathkandi Bandi Farar

भिवानी के सामान्य अस्पताल में कोरोना संक्रमित मामलों के लिए 8 वार्ड को आइसोलेशन बनाया है. इस वार्ड में तोशाम पुलिस के पेट्रोल लूट मामले में जींद के श्यामलो निवासी को कोरोना संक्रमित पाए जाने के लिए लाया गया था. बंदी को हथकड़ी के द्वारा बेड से बांध दिया गया. कोरोना पीड़ित शुक्रवार शाम 5:00 बजे चिकित्सा के दौरान बेड पर सिर्फ हथकड़ी बंधी हुई थी, मरीज वहा नहीं था. वार्ड के इंचार्ज ने यह खबर विभाग के उच्च अधिकारियों को दी. बाद में, जांच के लिए यह खबर पुलिस अधिकारियों को दी गयी.

समय पर पहुंचे अधिकारी

आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए बंदी के के लिए पुलिस अलर्ट पर आ गई है. समय पर शुक्रवार को एसपी सिक्योरिटी टीम इंचार्ज कुलदीप कुमार साइबर सेल इंचार्ज रमेश कुमार सिटी थाना S.H.O रविंद्र कुमार गुप्तचर विभाग की टीम भी पहुंची. देर रात तक पुलिस आइसोलेशन वार्ड फरार हुए बंदी के लिए जानकारी लेते रहे लेकिन कोई सबूत नहीं मिला.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!