विधायक ने चोटी कटवाने की कसम देकर माँगा था वोट, नहीं हुआ अभी तक कोई विकास कार्य

फरीदाबाद | वोट मांगने के समय नेताओं को भोली-भाली जनता याद आती है. जिसके आगे हाथ जोड़कर वोट माँगते हैं और लोगों को विकास करने का सपना दिखाकर उनके वोट तो ले लेते हैं लेकिन, वोट मिलने के बाद जब विकास के नाम पर जो मजाक जनता के साथ होता है उससे जनता का भरोसा उठ जाता है. ऐसी ही एक घटना NIT-86 क्षेत्र की है जहां के कांग्रेस विधायक ने लोगों से यह कहकर वोट माँगा था कि अगर उन्होंने इस क्षेत्र कि सूरत नहीं बदली तो वे अपनी चोटी कटवा लेंगे.

Neta Ji

जनता ने उनकी बातों में आकर उन्हें वोट देकर जिता दिया लेकिन जीत के बाद भी इस क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं आया है. क्षेत्र की बहुत बुरे हालत है यहां का जो जिम है बहुत जर्जर अवस्था में है. लोग अपनी गलती मान रहे हैं कि वे विधायक कि बातों में आ गए और उसे वोट देकर आज पछता रहे हैं. इसके साथ ही, नरक में जीने को मजबूर हैं. वहीँ दूसरी और विधायक जी का कहना है कि वह भी मजबूर हैं. वे भले ही चुनाव जीत गए हो लेकिन, उनकी पार्टी की सरकार ही नहीं है इसीलिए वे फण्ड इकठ्ठा नहीं कर पा रहे हैं.

विकास कार्यो के लिए अब तो सरकार का विरोध कर रहे हैं इसीलिए भाजपा सरकार उन पर भरोसा नहीं कर रही है, नहीं तो इस क्षेत्र के विकास के लिए कुछ न कुछ फण्ड की व्यवस्था तो जरूर करती. अब अगले पांच सालों तक NIT-86 के लोगो को ऐसे ही जिंदगी गुजारने के लिए मजबूर रहना पड़ेगा या फिर सरकार से क्षेत्र के विकास की गुहार लगानी पड़ेगी क्योकि विधायक के हाथ में तो अब कुछ नहीं है. तो देखते हैं की यहां की जनता क्या करती है?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!