धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में बिना नक्शा पास कराएं भवन निर्माण करने वालों को थमाए नोटिस, होगी यें कार्रवाई

कुरुक्षेत्र । धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अब अवैध रूप से निर्माण करने वालों की शामत आने वाली है. ऐसे लोगों को नगरपालिका द्वारा अदालत के हवाले किया जाएगा. नगरपालिका द्वारा ऐसे लोगों के भवन संबंधी दस्तावेज भी अदालत में जमा करवा दिए जाएंगे. ऐसे में नगरपालिका ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने का खाका तैयार कर लिया है.
इस समय धर्मनगरी में नगरपालिका की अनुमति के बिना काफी संख्या में लोग बिना नक्शे और बिना अनुमति के धड़ाधड़ भवन निर्माण करने से जुटे हुए हैं.

Housing Board Haryana

बता दें कि भवन निर्माण के लिए नक्शा नगरपालिका से पास करवाना अनिवार्य किया हुआ है , ऐसे में ये लोग नगरपालिका के नोटिस को भी हल्के में ले रहे हैं और सरकारी खजाने को चूना लगा रहे हैं. अब नगरपालिका ने ऐसे लोगों के खिलाफ अदालती कार्यवाही करने का मन बना लिया है. ऐसे लोगों के खिलाफ अदालत के माध्यम से समन भेजें जाएंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

अवैध रूप से भवन निर्माण करने वालों पर सख्ती

इस्माईलाबाद नगरपालिका सचिव अंकुश पराशर ने बताया कि भवन निर्माण करने वाले बार-2 नियमों को ताक पर रख रहे हैं. ऐसे लोग नियमों की धज्जियां उड़ाकर भवन निर्माण कर अपने लिए ही मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ऐसे लोगों की सूची अदालत को सौपी जाएगी.

उन्होंने बताया कि 30 सितंबर तक प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने पर 10% की छूट दी गई है. ऐसे में इन लोगों को प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाकर ब्याज से बचना चाहिए.इसके बाद ब्याज सहित टैक्स वसूली की जाएगी. उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया और प्रशासन सोनू राम के दिशा-निर्देश अनुसार बार-2 ऐसे लोगों को हिदायत दी जा रही हैं कि भवन निर्माण से पहले नगरपालिका की अनुमति जरुर लें ताकि उनका भवन अवैध निर्माण की सूची में न आएं. नगरपालिका लेखाकार गुरनाम सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर दो दर्जन लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!