कुरुक्षेत्र के लोगों को अब 5 फाटकों से मिलेगी मुक्ति, रेलवे एलिवेटेड ट्रैक की मिलेगी सौगात

कुरुक्षेत्र | हरियाणा के कुरुक्षेत्र वासियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब उन्हें कई स्थानों पर जाम से मुक्ति मिल जाएगी. जून 2023 में केंद्र और हरियाणा सरकार कुरुक्षेत्र को रेलवे एलिवेटेड ट्रैक देगी. यह परियोजना जून 2023 तक पूरी हो जाएगी. इस परियोजना पर अब तक 117 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है. इस बजट से परियोजना का करीब 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है. इतना ही नहीं थानेसर शहर के पुराने रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार कर सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा. इस रेलवे स्टेशन को भी एलिवेटेड स्टेशन बनाया जाएगा.

RAILWAY FATAK

इस प्रोजेक्ट के तहत अंडरग्राउंड फाउंडेशन में 1296 पिलर बनाए जाएंगे. थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने पुराने रेलवे स्टेशन पर एलिवेटेड रेल ट्रैक के निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया और कंपनी के अधिकारियों से फीडबैक लिया. विधायक ने कहा कि एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना के तहत 1296 आधार स्तंभ बनाए जाने हैं. यह काम लगभग पूरा हो चुका है.

इसके अलावा, 450 बीम में से अधिकतम बीम बनाए गए हैं. इस तरह कुल काम का करीब 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है. जून 2023 तक इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए दिन-रात काम किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को फायदा होगा. इस परियोजना के पूरा होने पर शहरवासियों को 5 फाटकों से मुक्ति मिल जाएगी. इससे जाम की समस्या तो खत्म होगी ही साथ ही लोगों को आर्थिक लाभ भी होगा. इस प्रोजेक्ट का काम तेजी से किया जा रहा है. अब तक इस परियोजना की नींव का काम पूरा किया जा रहा है.

लोगों के लिए एक उपहार होगा

परियोजना को आईएससी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पुणे की एजेंसी एचआरआईडीसी की देखरेख में संचालित कर रही है. यह परियोजना एचआरआईडीसी प्रबंधक अमर सिंह राठौड़ और उनकी टीम के सहायक प्रबंधक सिविल जेपी लाल, एजेंसी के परियोजना प्रबंधक संदीप गौतम की देखरेख में निर्धारित समय अवधि में पूरी की जाएगी. वर्ष 2016 में लोक निर्माण विभाग द्वारा झाँसा रोड रेलवे गेट और पिहोवा रोड थर्ड गेट पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था. इन दोनों आरओबी के बनने के बाद भी 3 रेलवे फाटकों पर फिर जाम रहता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

सबसे बड़ी बात यह रही कि झांसा रोड और तीसरे गेट पर आरओबी बनने से शहर के दुकानदारों और व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान होता, इससे उनके कारोबार पर भारी असर पड़ता. इसके लिए विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया और अनुमानित लागत का भी पता लगाया, फिर आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए कि जितना बजट 2 आरओबी पर खर्च किया जाना था और उतने ही बजट से एलिवेटेड रेल ट्रैक का प्रोजेक्ट पर लगना है. इसके बनने से शहर के लोगों को 5 फाटकों से मुक्ति मिलेगी और शहर का सौंदर्यीकरण भी होगा. यह शहर के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!