राकेश टिकैत का प्रधानमंत्री पर पलटवार, हम आंदोलनकारी है जुमलेबाज तो नहीं

कुरुक्षेत्र । हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव गुमथला गडु में मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. इस महापंचायत का संबोधन भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाए, नहीं तो यह आंदोलन जारी रहेगा.

RAKESH TEKIAT

राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री के बयान पर किया पलटवार

राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम आंदोलन करते हैं, हम जुमलेबाज तो नहीं है. एमएसपी पर कानून बनना चाहिए, वो नहीं बन रहा है. तीनों काले कानून खत्म नहीं हो रहे हैं. प्रधानमंत्री जी ने 2011 में कहा था कि देश में एमएससी पर कानून बनेगा. यह जुमलेबाजी थी. साथ ही उन्होंने दोबारा से यह बात कही कि आंदोलन अभी लंबा चलेगा. टिकैत ने कहा कि हमने सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया गया है.

किसान आंदोलन अभी लंबा चलेगा, टिकैत ने दी जानकारी 

बता दे कि दिल्ली से किसान वापस नहीं आ रही है. जो 3.5  लाख टैक्टर गए थे, साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसी तरह की भी गलतफहमी में न रहे. किसान वापिस चला जाएगा. हमने सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया है कि वह इन कानूनों को निरस्त कर दे. बता दें कि केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों का विरोध अब तक किया जा रहा है. किसानों द्वारा लगातार इन कानूनों को रद्द करवाने के लिए आंदोलन किया जा रहा है. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन का आज76 वा दिन है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!