एयरटेल ने लांच किया Airtel Black प्लान, अब इंटरनेट और टीवी चैनल के लिए नहीं भरना होगा अलग- अलग बिल

गैजेट डेस्क | अगर आप भी मोबाइल इंटरनेट और टीवी चैनल के अलग- अलग बिल भर कर परेशान हो चुके है और आप आगे से ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहते, तो आज की यह खबर आपके लिए है. ऐसे में Airtel Black आपके लिए बेहतरीन विकल्प स्थापित हो सकता है. एयरटेल की तरफ से ग्राहकों के लिए एक स्पेशल सर्विस शुरू की गई है. यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए है जो हर चीज के अलग- अलग बिल नहीं भरना चाहते. कुछ ज्यादा सर्विस सुनकर आप भी एयरटेल ब्लैक सर्विस में शामिल हो सकते हैं, आज हम आपको के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

Airtel Black

एयरटेल की तरफ से दी जा रही खास सुविधा

हम आपको एयरटेल ब्लैक के एक किफायती प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिसमें आपको हाई स्पीड इंटरनेट वाला ब्रॉडबैंड/ फ्री लैंडलाइन और OTT बेनिफिट जैसे लाभ मिलने वाले हैं. खास बात यह है कि इसके लिए आपको अलग से बिल भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. एयरटेल ब्लैक की तरफ से 699 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया गया है, अगर आप ऑनलाइन पढ़ाई या फिर वर्क फ्रॉम होम के लिए ब्रॉडबैंड लगवाना चाह रहे है तो यह आपके लिए शानदार विकल्प साबित होने वाला है. इस प्लान में आपको 40 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड वाला ब्रॉडबैंड मिलता है और अनलिमिटेड डाटा का लाभ उठा सकते हैं.

एक ही प्लान में मिल रहे एक्स्ट्रा बेनिफिट

इसके अलावा, अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए ग्राहकों को एक फ्री लैंडलाइन का कनेक्शन भी मिलता है. इस प्लान में अगर प्रतिदिन के हिसाब से देखा जाए तो आपको महज 23 रुपये ही खर्च करने होंगे, जिसमें आप अनलिमिटेड डाटा का लाभ ले सकते हैं. इस प्लान में मिलने वाले अतिरिक्त बेनिफिट की बात की जाए तो आपको फ्री सेटअप बॉक्स मिलेगा और 260 रुपए तक की टीवी चैनल भी आपको फ्री मिलेंगे.

साथ ही, इस प्लान में डिजनी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन/ एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का फ्री एक्सेस के साथ- साथ 12 ओटीटी एप्स का लाभ मिल रहा है. कंपनी की तरफ से अपने यूजर्स को फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा भी ऑफर की जा रही है. बस इसके लिए आपको 3,300 रुपये की एडवांस पेमेंट करनी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!