क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले मैच में दी पटखनी, सीरीज में 1-0 से हुई आगे

स्पोर्ट्स | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में हुए पहले क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से पराजित कर दिया है. यह तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच था अगला मैच रविवार को खेला जाएगा.

CRICKET

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 374 रन बनाकर भारत के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर के खड़ा किया , इससे पहले 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल में 359 रन ऑस्ट्रेलिया के भारत के विरुद्ध उच्चतम स्कोर था. जवाब में भारत निर्धारित 50 ओवर में 308 रन ही बना सका.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और कप्तान आरोन फिंच ने जबरदस्त ओपनिंग साझेदारी करते हुए 28 वें ओवर तक 156 रन जोड़े. उसके बाद पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का तीसरा सबसे तेज शतक बनाया. स्मिथ ने मात्र 66 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और कप्तान आरोन फिंच ने भी शतक लगाया और 114 रन बनाए. भारत की ओर से यजुवेंद्र चहल अब तक के वनडे इतिहास में सबसे महंगे स्पिनर साबित हुए उन्होंने अपना ही अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ते हुए 10 ओवर में 89 रन दे डाले.

जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मयंक अग्रवाल जल्दी पवेलियन लौट गए. उसके बाद शिखर धवन और हार्दिक पंड्या के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. हार्दिक ने 90 रन और धवन ने 74 रन की पारी खेली जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने चार विकेट लिए. यह भारतीय टीम की लगातार अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में लगातार चौथी हार जो भारत का 2016 के बाद से सबसे बुरा प्रदर्शन है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर यह दोनों टीमों के द्वारा बनाया गया 682 रन वनडे में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 2015 में हुए मैच में 688 रन बने थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!