दिसंबर महीने में कुल 18 दिन बैंक रहेंगे बंद, एक बार अवश्य चैक कर लें यह लिस्ट

नई दिल्ली | जल्द ही दिसंबर के महीने की शुरुआत होने वाली है. यदि आपको भी दिसंबर के महीने में बैंक से जुड़े हुए कुछ जरूरी काम है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. दिसंबर के महीने में दो शनिवार और पांच रविवार की वजह से कुल 7 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, त्योहारों की वजह से भी देश के विभिन्न हिस्सों में 11 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं. दिसंबर के महीने में 6 दिन बैंक की हड़ताल भी रहेगी, जिस वजह से भी बैंक बंद रहेंगे.

Bank Image

बैंक से जुड़े ग्राहकों के लिए जरूरी खबर

यदि आपको भी दिसंबर महीने में बैंक से जुड़े हुए कुछ जरूरी काम है, तो एक बार आप यह लिस्ट जरूर चेक कर ले. उसके बाद ही, घर से निकले. ऑल इंडिया एम्पलाइज एसोसिएशन की तरफ से भी कुछ दिन पहले 4 दिसंबर से लेकर 20 जनवरी तक अलग- अलग दिनों में हड़ताल करने का ऐलान किया गया था. दिसंबर महीने में भी अलग- अलग 6 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इस प्रकार दिसंबर महीने में कुल 17 से 18 दिन बैंक बंद रहने वाले है.

दिसंबर महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

  • 1 दिसंबर- राज्य स्थापना दिवस- अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड
  • 3 दिसंबर- रविवार- सभी जगह
  • 4 दिसंबर- सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल- गोवा
  • 9 दिसंबर- दूसरा शनिवार- सभी जगह
  • 10 दिसंबर- रविवार- सभी जगह
  • 12 दिसंबर- पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा- मेघालय
  • 13 दिसंबर- लोसुंग/ नामसुंग – सिक्किम
  • 14 दिसंबर- लोसुंग/ नामसुंग – सिक्किम
  • 17 दिसंबर- रविवार- सभी जगह
  • 18 दिसंबर – यू सोसो थाम की पुण्य तिथि- मेघालय
  • 19 दिसंबर- मुक्ति दिवस – गोवा
  • 23 दिसंबर- चौथा शनिवार – सभी जगह
  • 24 दिसंबर- रविवार सभी-  जगह
  • 25 दिसंबर- क्रिसमस- सभी जगह
  • 26 दिसंबर- क्रिसमस समारोह- मिजोरम, नागालैंड और मेघालय
  • 27 दिसंबर- क्रिसमस -नागालैंड
  • 30 दिसंबर- यू कियांग नांगबाह- मेघालय
  • 31 दिसंबर- रविवार- सभी जगह

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!