वैष्णो देवी जाने वाले हरियाणवियों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेन का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

चंडीगढ़ | ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. साल के अंतिम माह में लोगों की भीड़ काफी देखने को मिलती है, जिस कारण रेलवे ने फैसला लिया है कि विशेष ट्रेन चलाई जाए. विशेष ट्रेन संख्या 04075 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा 25 नवंबर को नई दिल्ली से रात 11:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.

Indian Railway Train

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

वापसी में ट्रेन संख्या 04076 श्री माता वैष्णो देवी कटरा- नई दिल्ली 27 दिसंबर को शाम 6:50 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 6:45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वातानुकूलित, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

स्पेशल ट्रेन बुढलाडा स्टेशन पर रुकेगी. रेलवे ने स्पेशल ट्रेन संख्या 20410/ 20409 बटिंडा- दिल्ली- बटिंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 20 से 30 दिसंबर तक बुढलाडा स्टेशन पर दो- दो मिनट का अस्थायी ठहराव देने का आदेश जारी किया है. बठिंडा- दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 4:44 बजे बुढलाडा स्टेशन पर रुकेगी और वापसी में सुबह 10:58 बजे रुकेगी.

ऊंचाहार और शहीद एक्सप्रेस रद्द

आपको बता दें कि सर्दियों में धुंध और कोहरे को देखते हुए रेलवे ने लंबी दूरी की दो ट्रेनों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया है. इसमें रेलवे की ओर से दिल्ली मंडल से ऊंचाहार एक्सप्रेस और शहीद एक्सप्रेस को अस्थायी तौर पर रद्द करने का आदेश जारी किया गया है. शहीद एक्स्प्रेस लंबी दूरी की ट्रेन है, ऐसे में लोगों को काफी परेशानी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!