ग्रुप C से पहले ग्रुप D के रिजल्ट में लगा HSSC, 5 से 7 मार्च के बीच खुल सकता है विकल्प भरने का पोर्टल

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) अब ग्रुप D पदों की भर्ती पहले करने में लग गया है. चूंकि ग्रुप C पदों का रिजल्ट हाईकोर्ट में लंबित अपील पर आधारित है, जिसके लिए सुनवाई 6 मार्च को होने वाली है. ऐसे में आयोग ने ग्रुप डी की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, ग्रुप D में सामाजिक- आर्थिक मानदंड के 5 अंकों पर फिलहाल स्टे है, लेकिन आयोग की ओर से अदालत में आग्रह किया जाएगा कि आयोग को उन उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी करने की अनुमति दे दी जाए; जिनका रिजल्ट सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंक मिलने या न मिलने से प्रभावित नहीं होता है.

Haryana CET HSSC CET

पहले जारी हो सकता है ग्रुप D का रिजल्ट

यदि यह अनुमति मिल जाएगी तो आयोग ग्रुप D का रिजल्ट पहले घोषित करेगा. यदि ग्रुप C का फैसला 6 मार्च को आ जाता है और ग्रुप C पदों का रिजल्ट घोषित करने में कोई बाधा नहीं होगी, तो पहले ग्रुप सी का रिजल्ट घोषित करने की संभावना होगी. हालांकि, मनोहर लाल ने विधानसभा में ऐलान किया था कि 29 फरवरी 2024 तक परिणाम घोषित हो जाएगा, लेकिन एक भी पद या कैटेगरी का रिजल्ट घोषित नहीं हो पाया क्योंकि अदालत में मामला लंबित चल रहा है.

CET में 53000 और उम्मीदवार हुए पास

ग्रुप डी के CET में पहले लगभग 4.28 लाख उम्मीदवार क्वालीफाई हुए थे. पास होने के लिए अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 फीसदी अंक लेने थे. आयोग ने उम्मीदवारों को पोर्टल फिर से खोलकर अनारक्षित कैटेगरी के उन फेल हुए उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी- सब कैटेगरी ठीक करने का अवसर दिया था, जिनके नंबर 38 से 47.5 के बीच थे यानी जिनके नंबर 40 फीसदी से ज्यादा और 50 फीसदी से कम थे क्योंकि अनारक्षित श्रेणी के ऐसे उम्मीदवार भी आरक्षित कैटेगरी में आते हैं.

पोर्टल पर अनारक्षित कैटेगरी के लगभग 53,000 उम्मीदवारों ने कैटेगरी- सब कैटेगरी ठीक की, जिसकी वजह से वे भी पास हो गए. अब ग्रुप डी CET में पास होने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगभग 4.81 लाख है.

8146 उम्मीदवारों ने अपडेट की जानकारी

HSSC की तरफ से उम्मीदवारों कों केटेगरी, जेंडर, जन्मतिथि वगैरह ठीक करने का अवसर दिया था. इसमें 8146 उम्मीदवारों ने पोर्टल पर अपनी जानकारी अपडेट की है. इनमें से 80 ने लिंग, 2076 ने जन्म तिथि, 3767 ने कैटेगरी में बदलाव किया है. इसके अलावा, दिव्यांग पूर्व सैनिक, दिव्यांग पूर्व सैनिक के निर्भर, पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक के निर्भर, स्वतंत्रता सेनानी के निर्भर, खेल कोटा, दिव्यांग श्रेणी में भी कुछ उम्मीदवारों ने क्लेम किया और कुछ ने क्लेम छोड़ा है. अब आयोग इन 8146 उम्मीदवारों के डाटा को चेक कर रहा है.

5 से 7 मार्च के बीच खोला जा सकता है विकल्प भरने का पोर्टल

चेकिंग करने के बाद इनमें से जिनका दावा सही पाया जाएगा, उन्हें भी ग्रुप डी सीईटी में अपडेट कर दिया जाएगा. यह सब सार्वजनिक तौर पर प्रकाशित किया जाएगा और उसके बाद ही ग्रुप डी का विकल्प भरने का पोर्टल खोला जाएगा. यह पोर्टल 5 से 7 मार्च के बीच खोला जा सकता है. विकल्प भरने का अवसर ग्रुप डी के सभी पास उम्मीदवारों को मिल सकता है. पहले कहा जा रहा था कि शायद चार गुना यानी लगभग 58-60 हजार को ही यह मौका दिया जाएगा. अब विचार किया जा रहा है कि सभी को विकल्प भरने का मौका दे दिया जाए, मगर अंतिम फैसला आयोग करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!