GJU में खुले हॉस्टल, कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट के साथ एक विद्यार्थी को मिला रूम

हिसार । सोमवार को लगभग 8 महीने के बाद GJU यूनिवर्सिटी का गेट PHD स्कॉलर्स और विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि यूनिवर्सिटी में कक्षाएं तो मंगलवार से ही लगेंगी. 16 नवंबर को यूनिवर्सिटी में हॉस्टर्ल्स और PHD स्कॉलर्स के लिए हॉस्टल ओपन किए गए. अभी कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए यूनिवर्सिटी को पूर्ण रूप से खोलने की अपेक्षा चार फेजेज में खोलने का फैसला लिया गया है. पहले दिन विद्यार्थियों और हॉस्टलर्स को फेज के अनुसार ही यूनिवर्सिटी के कैंपस में आने की अनुमति दी गई. GJU के वाइस चांसलर प्रोफेसर टँकेश्वर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर प्रथम फेस में कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट के साथ सिर्फ एक विद्यार्थी को रूम दिया गया है.

Guru Jambheswar University GJU Hisar

16 नवंबर से 4 दिसंबर – प्रथम फेस

हॉस्टल्ल्सः PHD स्कॉलर ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के केवल लड़के, M-TECH द्वितीय वर्ष, M Pharma द्वितीय वर्ष, MSC द्वितीय वर्ष, ड्यूल डिग्री BSC- MSC, MPT द्वितीय वर्ष, B Pharma फोर्थ वर्ष, MCA तृतीय वर्ष, बीटेक फोर्थ वर्ष (CSE, मैकेनिकल प्रिंटिंग), गर्ल्स PHD स्कॉलर ऑफ ऑल डिपार्टमेंट्स.

डेस्कॉलर्सः ऑल बीटेक फोर्थ वर्ष और तृतीय वर्ष विद्यार्थियों (CSE मैकेनिकल प्रिंटिंग को छोड़कर), ऑल M-TECH द्वितीय वर्ष, MBA द्वितीय वर्ष, B Pharma तृतीय वर्ष, B Pharma द्वितीय वर्ष, BPT द्वितीय तृतीय वर्ष, MC द्वितीय वर्ष, BSC द्वितीय वर्ष, ड्यूल डिग्री BSC-MSC फोर्थ वर्ष, ऑल PHD स्कॉलर्स.

ये गाइडलाइन्स की जा रहीं हैं फॉलो

  • यूनिवर्सिटी पहुंचने वाले विद्यार्थियों के लिए मास्क पहनना और सेल्फ सेनेटाइजिंग का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है.
  • हॉस्टल्स के वॉशरूम व डाईनिंग हॉल की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
  • खाना सर्व करने के लिए छोटे-छोटे बैचों का गठन अनिवार्य है.
  • विद्यार्थियों के लिए सभी जरूरतों के सामान को यूनिवर्सिटी कैम्पस में ही उपलब्ध करवाया जाएगा.

प्रथम फेज में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को मिली एंट्री

फाइनल वर्ष विद्यार्थियों को दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए पहले फेज में ज्यादातर फाइनल वर्ष विद्यार्थियों को बुलाया है. प्रथम वर्ष विद्यार्थियों के पास फाइनल वर्ष विद्यार्थियों के मुकाबले ज्यादा समय होता है, इसी वजह से आखिरी फेज में प्रथम वर्ष विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा.

रेगुलर के साथ-साथ ऑनलाइन क्लासेज भी लगाई जाएंगी

GJU के वीसी प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि ऑफलाइन क्लासेज के साथ ऑनलाइन क्लासेज जारी रखी जाएगी. जिससे अगर एक फेज के विद्यार्थियों यूनिवर्सिटी आ रहे हैं तो दूसरे फेज के विद्यार्थियों ऑनलाइन क्लास अटेंड कर पाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!