धान के रेट में आई गिरावट, किसान परेशान

कैथल । धान के रेट कम होने की वजह से किसानों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को उनकी मेहनत के अनुसार उनकी फसल के बदले में उतने पैसे नहीं मिलते, जितने की मिलने चाहिए. लगातार फसलों के दामों में कमी आ रही है. अनाज मंडी में बासमती धान के रेट ₹100 तक गिर गए. जहां पहले बासमती धान के रेट ₹4650 तक पहुंच गए थे. अब गिरावट आने से किसान मायूस है. उनका कहना है कि धान के रेट कम होने के कारण किसानों को नुकसान हो रहा हैं. बरसात होने के कारण भी मंडियों में खुले आसमान के नीचे पड़ा धान खराब हो रहा है.

SAD KISAN

स्टॉक करने के लिए मजबूर किसान

पिछले सप्ताह 1121 और बासमती के भाव बढ़ गए थे, लेकिन अब रेट कम होने के कारण लोगों ने घरों में ही धान को स्टॉक कर लिया है. अब किसान रेट बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. किसान संदीप व राजेंद्र, रामनिवास द्वारा बताया गया कि अगर ऐसे ही मंडियों में धान की फसलों की बेकद्री होती रही तो जल्दी किसान धान की खेती करना बंद कर देंगे, क्योंकि यह खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही है.

परेशानी का विषय बढ़ता हुआ कर्ज

6 महीनों तक कठिन परिश्रम करने के बाद भी किसानों पर कर्ज का बोझ निरंतर बढ़ता जा रहा है. मंडियों में धान के दाम लगातार कम होने से किसानों को नुकसान हो रहा है. शुरुआत में भी 1509 और पीआर धान के भाव काफी कम मिले. बता दें कि 1509 धान की आवक मंडी में बहुत कम हो चुकी है, जबकि 1121 धान की आवक अभी भी चल रही है. अब किसान बासमती धान लेकर मंडियों में आ रहे हैं, लेकिन धान के भाव कम है इसीलिए बहुत कम किसान ही मंडियों तक पहुंच रहे हैं. आढती धनीराम द्वारा बताया गया कि 2 दिनों में धान के दामों में कमी आई है पहले धान के 4700 रूपये पहुंच गए थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!