Sarpanch Election: जल्द ही होंगे सरपंच के चुनाव, बड़ी अपडेट आई जाने

झज्जर । हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव समय पर होने वाले हैं. हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने झज्जर में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए कहा है कि जिन जिन स्थानों पर सरपंचों के लिए ड्रा निकाले गए थे वहां अब दोबारा ड्रा निकाले जाएंगे.

Election Vote

BC A वर्ग को मिला 8 प्रतिशत आरक्षण

उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने बताया है कि पंचायती राज्य संस्थाओं में BC A वर्ग को 8 फीसदी भागीदारी देने का उल्लेखनीय फैसला लेकर हरियाणा सरकार ने BC A वर्ग की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है. इस सम्मान के उपलक्ष में हिसार के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में 29 नवंबर को पिछड़ा वर्ग समाज के विभिन्न संगठनों की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.

29 नवम्बर को होगा सम्मान समारोह

रणवीर गंगवा ने कहा है कि हिसार में अब दोबारा से नए सिरे से सरपंचों के ड्रा होंगे. इसके लिए फिर से सभी प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा में पंचायती राज चुनाव समय पर ही संपन्न होंगे. 29 नवंबर को होने वाले सम्मान समारोह में पिछड़ा वर्ग समाज के लोग BC A वर्ग को पंचायती राज संस्थानों में 8 फ़ीसदी आरक्षण देने के हरियाणा सरकार के फैसले का आभार व्यक्त करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर का अभिनंदन करेंगे. सोमवार को रणवीर गंगवा झज्जर के रेस्ट हाउस में पिछड़ा वर्ग संगठन के सभी प्रतिनिधियों से मिलने के बाद मीडिया पत्रकारों से वार्तालाप कर रहे थे. झज्जर में पिछड़ा वर्ग समाज के प्रतिनिधियों द्वारा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा का स्वागत किया गया.

BC A वर्ग की सामाजिक भागीदारी में वृद्धि

उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने BC A वर्ग को पंचायती राज चुनावों में 8% आरक्षण देने का जो निर्णय लिया है इससे BC A वर्ग की समाज में भागीदारी बढ़ेगी. सरकार की तरफ से जारी किए गए नए विधेयक के अनुसार अब पंचों से लेकर ब्लॉक समिति और जिला परिषद को चुनने का अधिकार पिछड़ा वर्ग को भी दिया जाएगा. इसलिए 29 नवंबर को पिछड़ा वर्ग समाज के प्रतिनिधि हिसार में अभिनंदन समारोह आयोजित करने जा रहे हैं. इस समारोह में पूरे हरियाणा के पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी.

जिलों में आरक्षण हुआ 10 से 15 प्रतिशत

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में सरपंच के पद पर आठ प्रतिशत प्रतिनिधित्व BC A वर्ग का होगा. साथ ही BC A वर्ग को जिला परिषद व ब्लॉक समिति में भी 8 प्रतिशत अथवा कम से कम दो सदस्य चुने जाने का आरक्षण दिया गया है. अब हरियाणा के 22 जिलों अथवा ब्लॉक में कम से कम 2 सीटें जिला परिषद अथवा ब्लॉक समिति के लिए आरक्षित की जाएगी. इस फैसले से कई जिलों में आरक्षण 10 से 15% हो गया है.

महिलाओं के लिए 50% स्थान आरक्षित

विस उपाध्यक्ष के अनुसार विधानसभा, पंचायती राज संस्थाओं, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों और जिला परिषद में भी 50% आरक्षण महिलाओं को देकर सरकार ने महिला सशक्तिकरण क़ी दिशा में एक सराहनीय और महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. सरकार के इस फैसले से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सपना भी पूरा होता हुआ देखा जा सकता है.

रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सज्जन गुर्जर, हरिप्रकाश, सचेत कुमार, दिनेश गोयल, केशव सिंघल, सीमा दहिया, सुनीता चौहान, DP कौशिक, सोमवती जाखड़, राजरानी, नरेश बेडवाल, डॉ जयसिंह, कैलाश और प्रवीण जांगड़ा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!