ख़ुशख़बरी : किसानों को मिलेगा दोहरा लाभ, जाने नई योजना

नई दिल्ली । सरकार किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नई नई योजनाएं लाती आती है. इसी कड़ी में एक सहकारिता संस्था भी एक और नई योजना लेकर आई है. इस योजना का नाम “खाद तो खाद बीमा भी साथ” है. जी हां, खाद बेचने वाली सहकारिता संस्था इफको मतलब इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड कंपनी किसानों के लिए दुर्घटना बीमा स्कीम लेकर आई है.

Kisan 2

खाद के एक कट्टे पर मिलेगा 4000 रूपए का बीमा

इफको कंपनी इस योजना के अंतर्गत किसानों के लिए खाद के प्रत्येक कट्टे पर बीमा कवरेज प्रदान कर रही है. इसमें हर फर्टिलाइजर के प्रत्येक कट्टे पर 4000 रुपये का दुर्घटना बीमा मिलेगा. इस प्रकार किसान ज्यादा से ज्यादा 25 कट्टे खरीद कर 1 लाख रुपये तक का बीमा ले सकते हैं. कंपनी द्वारा चलाई गई इस स्कीम का नाम “खाद तो खाद बीमा भी साथ” है और इस स्कीम की सबसे अच्छी बात यह है कि स्कीम में इंश्योरेंस प्रीमियम का पूर्ण भुगतान इफको के द्वारा ही किया जाता है.

मृत्यु होने पर मिलेगी एक लाख की बीमा राशि

कंपनी द्वारा इस स्कीम के माध्यम से बीमा कवरेज के बारे में किसानों को जागरूक भी किया जाता है. इस स्कीम की पॉलिसी के अनुसार खादों के कट्टों पर मिलने वाले दुर्घटना बीमा के अंतर्गत यदि किसी दुर्घटना में लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार वालों को 1 लाख रुपये तक का भुगतान किया जाएगा. बीमा की यह राशि प्रभावित परिवार के एक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी.

जाने किस प्रकार मिलेगा पैसा

  • यदि किसी दुर्घटना में व्यक्ति के शरीर के अंग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं तो 2 हज़ार रुपये प्रति कट्टे के हिसाब से ज्यादा से ज्यादा 50 हज़ार रुपये की बीमा राशि मिलेगी.
  • यदि कोई व्यक्ति दुर्घटना बीमा का दावा करता है तो उसके पास खाद खरीदने की पक्की रसीद होना अनिवार्य है.
  • मृत्यु होने के पश्चात परिवार वालों के पास बीमा राशि लेने के लिए मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पंचनामा होना चाहिए.
  • एक्सीडेंट में अंग भंग होने पर एक्सीडेंट की पुलिस रिपोर्ट होनी आवश्यक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!