हरियाणा सरकार ने तैयार किया उम्मीद पोर्टल, विधार्थियो की बल्ले बल्ले

चंडीगढ़। शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के लिए उम्मीद पोर्टल तैयार किया है. इस पोर्टल से विद्यार्थी अपनी शिक्षा के साथ-साथ अपने करियर के बारे में भी गाइडेन्स प्राप्त कर सकते हैं. यह पोर्टल मुख्य रूप से दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण व उपयोगी सिद्ध होगा. इसे लेकर आज से ही ऑनलाइन ट्रेनिंग आरंभ की जाएगी. यह ट्रेनिंग दो चरणों में होगी. सबसे पहले सत्र में अध्यापक और फिर उसके बाद विद्यार्थियों को शामिल किए जाने की योजना है. इसके लिए विद्यालय शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक लिंक जारी किया गया है.

Haryana CM Press Conference

ट्रेनिंग लेने के लिए पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण

डिप्टी DEO शिव कुमार धीमान ने बताया है कि विद्यार्थी उम्मीद पोर्टल द्वारा अपने कैरियर से संबंधित अनेक विषयों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से एक लेटर जारी किया गया है. इस लेटर में यह बताया गया है कि उम्मीद पोर्टल पर काउंसलिंग के साथ-साथ कैरियर से संबंधित गाइडेंस भी दी जाएगी. विद्यार्थियों के लिए यह बहुत उपयोगी सिद्ध होगा. करियर गाइडलाइन पोर्टल को www.umeedcareerportal.com नाम से डेवलप किया गया है.

इसके लिए माधवी प्रोफेशनल सर्विस के साथ पार्टनरशिप की गई है. सभी सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी इस पोर्टल का इस्तेमाल कर पाएंगे. इस पोर्टल का मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को कैरियर से संबंधित एक बड़ा मंच प्रदान करना है. पोर्टल पर विद्यार्थियों को सबसे पहले अपना नाम पंजीकृत करवाना होगा. सभी पीजीटी अध्यापकों को ट्रेनिंग से पहले पोर्टल पर विजिट करना होगा. ट्रेनिंग के दौरान उन को इसका लाभ मिलेगा.

इस निर्धारित समय पर होगी अध्यापकों और विद्यार्थियों की ट्रेनिंग

मंगलवार को अध्यापकों की ट्रेनिंग ऑनलाइन मोड में होगी. उम्मीद सेंटर काउंसलर पीजीटी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे. प्रशिक्षण का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक दिया गया है. इच्छुक अध्यापकों को इस में भाग लेने हेतु http://bit.ly/umeedcareerportaltraining लिंक पर जाना होगा. विद्यार्थियों के लिए 19 नवंबर को ट्रेनिंग का समय निर्धारित किया गया है. इसमें दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले पाएंगे. इसके लिए विद्यार्थियों को सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक का समय दिया गया है. इसके लिए विद्यार्थियों को विभाग के लिंक http://bit.ly/umeedcareerportalwebinar पर पंजीकृत करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!