मोदी ने हेल्थ कार्ड योजना शुरू की , जाने क्या होगा फायदा

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज 74वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में लाल किले से नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की l उन्होंने बताया कि यह देश के सभी क्षेत्र में बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा l इसके तहत देशवासी को एक प्रत्येक डिजिटल कार्ड प्रदान किया जाएगा l

डिजिटल कार्ड से आपको बहुत तरह की सुविधाएं मिलेंगी जैसे आपको क्या बीमारी है, आपने पहले किस डॉक्टर को दिखाया ,आपने क्या-क्या टेस्ट करवाए ,आप को इलाज के लिए कौन सी दवाई दी गई  l यह सारी चीजें इस डिजिटल कार्ड में अपने आप सुरक्षित हो जाएंगी l इस योजना में कोई भी अपनी इच्छा से शामिल हो सकता है l  डिजिटल कार्ड में प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखा जाएगा l

Modi Photo

पैसा जमा करना हो, अस्पताल में पर्ची बनवाने की भागदौड़ हो आदि परेशानियों से आम आदमी को निजात मिलेगी l यह सब एक डिजिटल कार्ड से संभव हो सकता है l सरकार ने एनबीएचएम के लिए ₹470 करोड़  फंड की मंजूरी प्रदान कर दी है l

डिजिटल कार्ड योजना से ये होंगे फायदे

हेल्थ आईडी: प्रत्येक व्यक्ति को एक अलग से हेल्प कार्ड दिया जाएगा l आप की एक अलग पहचान होगी l  आपको एक अलग से हेल्थ आईडी प्रदान की जाएगी l इससे आपको डॉक्टर के मेडिकल चेकअप कराने बार-बार पर्सनल बनवाने आदि का झंझट से छुटकारा मिलेगा l आप चाहे तो इसे आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं , यह एक व्यक्ति के ऊपर निर्भर करेगा  l

पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड: पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड इसमें आपकी उम्र के साथ-साथ आपकी बीमारी एलर्जी ,सर्जरी ,ब्लड प्रेशर परिवार में कोई रोग हो उसकी जानकारी इकट्ठा रहेगी l इसके डॉक्टर आपकी हेल्प हिस्ट्री जानने और उसके हिसाब से इलाज करने में आसानी होगी l यह लिखा रिकॉर्ड आप चाहे तो खुद भी अपडेट कर पाएंगे l आपकी इजाजत के बगैर इस रिकॉर्ड को कोई नहीं देख पाएगा l

डिजी डॉक्टर: इसमें डॉक्टर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे l उनकी भी एक अलग सी आई डी प्रदान की जाएगी l वह अपनी जानकारी खुद ही अपडेट कर पाएंगे और वह चाहे तो अपना मोबाइल नंबर भी दे पाएंगे l उन्हें फ्री डिजिटल सिगनेचर की सुविधा भी दी जाएगी इसका प्रयोग करके मरीज को लिखे ऑनलाइन पर्ची पर कर सकते हैं l

अभी इस योजना के शुरू होने में थोड़ा टाइम लगेगा लोगों को अभी इसका लाभ पाने के लिए  थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा l जी हां सरकार ने इसके लिए नाम लोगो टैगलाइन आदि लोगों से मांगे हैं l 6अगस्त तक यह सुझाव भेजने थे 2604 लोगों ने इसके लिए सुझाव दिए हैं इसके विजेता को ₹25000 का इनाम भी दिया जाएगा l

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!