डेयरी मालिकों के लिए गोल्डन चांस, जल्द ही होने वाली है डेयरी प्लाटों की खुली बोली

हिसार । डेयरी के लिए प्लाट लेने के लिए डेयरी मालिकों के पास एक अच्छा मौका है. साउथ बाईपास पर नगर निगम ने डेयरी मालिकों के लिए डेयरी प्रोजेक्ट बनाया हुआ है और पहले लगाई गई बोली में 16 प्लाट खुली बोली में डेयरी मालिकों को सौंप दिए गए. इसी को आगे बढ़ाते हुए अब 8 दिसंबर को डेयरी प्लाटों की खुली बोली होगी.

इस खुली बोली में नगर निगम के द्वारा बनाई गई सर्वे लिस्ट में शामिल डेयरी मालिक ही भाग ले सकते हैं. वाणिज्य प्लाट की बोली भी नगर निगम की तरफ से ही करवाई जाएगी. अतः डेयरी के प्लाट या दुकान लेने के इच्छुक व्यक्ति 8 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे होने वाली खुली बोली में हिस्सा ले सकते हैं.

Hisar Nagar Nigam

जमा करवानी होगी एक लाख की धनराशि

एक्सईएन HK शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि नगर निगम की ओर से सर्वे का काम पूर्ण हो गया है और 8 दिसंबर को 410 प्लाटों के लिए नगर निगम में खुली बोली होगी. शहरवासियों से अपील है कि बढ़-चढ़कर इस खुली बोली में भाग लें. डायरी के 410 प्लाटों में मुख्यतः 100 वर्ग गज, 300 वर्ग गज, 500 वर्ग गज और 1000 वर्ग गज के प्लाट हैं. जिन डेयरी मालिकों का नाम नगर निगम की सर्वे लिस्ट में शामिल है केवल वही एक लाख रुपए राशि जमा करवा कर इस खुली बोली में भाग ले सकते हैं.

मिलेंगी यह सुविधाएं

नगर निगम प्रशासन ने 50 एकड़ भूमि पर पशु पालकों के लिए सुविधाओं को निर्धारित किया है. इन डेयरी प्लाटों को लेने से पशुपालकों को अनेक सुविधाएं मिलेंगी. इन सुविधाओं में पार्किंग, गोबर गैस प्लांट, पशुओं के लिए चारा मंडी, पशुओं के लिए तालाब, चिलिंग प्लांट, कैटल हॉस्टल, कम्युनिटी सेंटर, कैफिटेरिया, शॉपिंग सेंटर, कलेक्शन सेंटर, ऑटोमेटिक मिल्किंग प्लांट, एसटीपी प्लांट, वेटरनरी अस्पताल आदि सुविधाएं शामिल हैं.

8 दिसंबर यानी मंगलवार को डेयरी प्रोजेक्ट के प्लाटों की खुली बोली होगी. जिन पशुपालकों का नाम सर्वे लिस्ट में है केवल वही बोली में हिस्सा ले सकते हैं. पहले हुई खुली बोली के बाद अब बची हुई कुछ दुकानों की बोली भी लगाई जाएगी. हिसार वासियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में खुली बोली में हिस्सा लें- अशोक गर्ग, आयुक्त नगर निगम.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!