पोस्ट ऑफिस दे रहा है 100 रुपए में लखपति बनने का मौका, जल्दी करें

नई दिल्ली । पैसा बचाने के लिए डाकघर हमेशा से ही एक बेस्ट विकल्प रहा है. पोस्ट ऑफिस द्वारा आप हर माह केवल 100 रुपए बचाकर भी बड़ी पूंजी जमा कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस RD नाम से एक स्कीम चलाती है. इसमें ग्राहक केवल 100 रुपए जमा करवा कर मोटी पूंजी बना सकते हैं. पोस्ट ऑफिस (डाक घर) की तरफ से चलाई जा रही इस स्कीम से ग्राहकों को अच्छा ब्याज मिल जाता है और साथ ही साथ सुरक्षा की भी कोई चिंता नहीं रहती अर्थात आपकी पूंजी के रिटर्न में किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप 100 रुपए से बड़ी पूंजी कैसे बना सकते हैं.

Post Office

पोस्ट ऑफिस RD स्कीम

डाकघर रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम छोटी-छोटी बचत के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है. RD स्कीम के तहत पैसा निवेश करने से आप अपने सभी सपनों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. डाकघर में RD खाता कम से कम 5 वर्ष के लिए खोला जाता है. हालांकि, बैंकों में समय सीमा में कई विकल्प मिल जाते हैं जैसे 6 माह, 1 वर्ष, 2 वर्ष, 3 वर्ष के लिए RD खाता खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं.

मात्र 10 रु० में भी शुरू कर सकते हैं स्कीम

इस RD स्कीम की एक और बड़ी खासियत यह है कि अगर आप चाहे तो एक से ज्यादा RD खाते भी खुलवा सकते हैं. इस स्कीम में ग्राहक अपने छोटे बच्चों के नाम से भी RD खाता खुलवा सकते हैं. इस RD स्कीम के अंतर्गत ग्राहक को हर महीने कम से कम 10 रु० से लेकर इसके 5 के गुणांक में कोई भी रकम जमा करनी होती है. मतलब जिस संख्या को 5 से भाग किया जा सकता है उतने रुपयों से ग्राहक RD स्कीम में खाता खोल सकते हैं.

100 रू० से करें शुरुआत

ग्राहक इस स्कीम के अंतर्गत केवल 100 रू० से निवेश कर सकता है. इस RD स्कीम के अंतर्गत ग्राहक 100 के गुणांक में भी पैसा लगा सकते हैं. अर्थात जिस मूल्य संख्या को 5 से भाग किया जा सकता है उतने मूल्य राशि से ग्राहक निवेश कर सकते हैं. स्कीम के अंतर्गत अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती हैं.

स्कीम के अंतर्गत मिलने वाला ब्याज

इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार चलाई जा रही RD स्कीम पर ग्राहकों को फिलहाल 5.8 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. बता दें कि यह ब्याज दरें एक अप्रैल 2020 से लागू की गई है. स्कीम के अंतर्गत ग्राहक हर 3 महीने में ब्याज ले सकते हैं. बता दें कि हर 3 महीने में ग्राहक के खाते में कंपाउंड इंटरेस्ट अर्थात चक्रवर्ती ब्याज दिया जाता है.

किस्त समय पर जमा न करने पर भरना पड़ता है हर्जाना

स्कीम के अंतर्गत नोट की जाने वाली अहम बात यह है कि यदि ग्राहक निर्धारित की गई किस्तों को समय पर RD खाते में जमा नहीं करवाते हैं तो उन्हें इसके लिए हर्जाना भी भरना पड़ेगा. यदि ग्राहक लगातार चार किस्तें जमा नहीं कराता है तो उसका RD खाता बंद कर दिया जाएगा. यदि ग्राहक अपना RD खाता फिर से खुलवाना चाहता है तो वह किस्ते जमा करके दो महीने तक अपना RD खाता खुलवा सकता है. दो महीने के पश्चात उसका RD खाता नहीं खोला जाएगा.

RD खाता खुलवाने की योग्यता

  • कोई भी भारत का नागरिक अपने नाम से जितने मर्जी चाहे RD खाता खुलवा सकता है.
    इस स्कीम के तहत अधिकतम RD खातों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है.
  • यदि दो व्यक्ति साथ मिलकर RD खाता खुलवाना चाहते हैं तो जॉइंट RD खाता खोला जा सकता है.
  •  यदि किसी व्यक्ति कार RD खाता खुला हुआ है तो वह कभी भी इसे जॉइंट खाते में बदल सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!