महेंद्रगढ़ के गांव पाली में बच्चों को मिलेगा मुफ्त इंटरनेट, 8 प्रमुख स्थानों पर लगेंगे वाईफाई

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के जिला महेंद्रगढ़ के गांव पाली को बड़ी सौगात मिलने वाली है, ताकि गांव के बच्चे घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर अपने सपनों को पूरा कर सकें. दरअसल, गांव की ग्राम पंचायत गांव में 8 जगहों पर वाईफाई सिस्टम लगाएगी. गांव में 8 प्रमुख स्थानों पर वाईफाई सिस्टम लगेंगे. बच्चों को मुफ्त इंटरनेट मिलेगा. इसके लिए पैसा नहीं देना पडेगा.

WIFI

इन जगहों पर लगेंगे वाईफाई सिस्टम

गांव के बाबा जयराम दास मंदिर, बस स्टैंड के पास, गांव के मुख्य प्रवेश द्वार, होली चौक, महाराणा प्रताप चौक, डेरा चौक, गांव के सरपंच कार्यालय, सेठ और पंडित चौक पर वाईफाई सिस्टम लगाए जा रहे हैं. साथ ही, वाईफाई सिस्टम की रेंज 50 मीटर होगी. 15 वाईफाई सिस्टम लगाने की डिमांड भेजी गई है. 2 साल तक वाईफाई बिल का भुगतान बीएसएनएल करेगा. इसके बाद, बिल का भुगतान आरंभ होगा.

45 जगहों पर लगे हैं सीसीटीवी रैमरे

गांव पाली की पंचायत ने करीब 13 लाख रुपये की लागत से पूरे गांव में 45 कैमरे लगवाए हैं. गांव के मुख्य चौराहे, गांव के प्रवेश द्वार, दूसरे गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें, बस स्टैंड सहित विभिन्न मार्गों पर कैमरे लगाए गए हैं. कैमरे की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम सरपंच के कमरे में बनाया गया है. कैमरे की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम सरपंच के कमरे में बनाया गया है.

गांव के सरपंच ने कही ये बात

गांव पाली के सरपंच देशराज सिंह फौजी ने बताया कि प्रयास है कि गांव के बच्चे घर बैठे आसानी से पढ़ाई कर सकें. गांव के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी पहले ही लगाए जा चुके हैं. अब 8 जगहों पर वाईफाई लगा दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!