सीएम खट्टर ने की बड़ी घोषणा, महेन्द्रगढ़- बुचौली रोड होगा 18 फुट चौड़ा

महेन्द्रगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महेन्द्रगढ़ जिले में जनसंवाद कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को गांव नांगल सिरोही का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गांव के सैकड़ों लोगों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री का गांव पहुंचने पर माला पहनाकर व शॉल ओढाकर स्वागत किया. जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम खट्टर ने सभी ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व लाखों रुपये की परियोनाओं की भी घोषणा की. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गांव नांगल सिरोही में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए गांव के पीएचसी के पुराने भवन में चल रही सीएचसी को नए भवन के साथ बनाने की घोषणा की.

Webp.net compress image 11

उन्होंने बताया कि इससे जहां एक ओर क्षेत्र में विकास होगा यानी विकास के पहिये को गति मिलेगी. वहीं, दूसरी ओर इससे इस क्षेत्र व आस पास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं भी मिलेंगी.

9 फुट से अपग्रेड होकर 18 फुट होगा महेन्द्रगढ़- बुचौली रोड

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ग्राम सरंपच बुचौली की मांग पर घोषणा करते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ से बुचौली सड़क को पीडब्लूडी विभाग द्वारा मौजूदा 9 फुट से अपग्रेड करते हुए 18 फुट चौड़ा करते हुए नवीनीकरण किया जाएगा. जिसके लिए 1 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस सड़क के अपग्रेड होने से लाखों लोगों को फायदा होगा जो प्रति​दिन यहां से गुजरते हैं. अब इस रोड पर ट्रैफिक भी कम होगा, सभी साधन आसानी से निकल सकेंगे.

सीएम ने सीधा ग्रामीणों से किया जन संवाद

गांव नांगल सिरोही में जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री का महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा ने पगड़ी बांधकर अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी उनका धन्यवाद किया. बता दें मुख्यमंत्री महेन्द्रगढ़ जिले में तीन दिन जनसंवाद कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!