प्रधानमंत्री मोदी के नारनौल आने की चर्चा तेज़, तैयारियां शुरू; इस दिन हरियाणा आने की संभावना

महेंद्रगढ़ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा के नारनौल आगमन को लेकर 2 दिन से चर्चा चल रही है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारनौल से कुरुक्षेत्र तक बने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 152डी का उद्घाटन करने आ सकते हैं. NHAI की ओर से इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है. कार्यक्रम के लिए एनएचएआई की ओर से नारनौल के निकट सुराणा गांव के पास करीब 28 एकड़ जमीन का निरीक्षण किया जा चुका है. वैसे अभी तक कार्यक्रम की तारीख तय नहीं हुई है.

Modi Photo

तैयारी में जुटे अधिकारी

जिला प्रशासन और एनएचएआई से जुड़े अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं. 2 दिन पहले जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ गांव सुराणा का दौरा किया था. बताया जा रहा है कि यहां कार्यक्रम के लिए 28 एकड़ जमीन तैयार की जा रही है. इसमें पंचायत और कुछ निजी जमीन भी शामिल है.

25 नवंबर को आने की चर्चा

बता दें कि नेशनल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे 152-डी का निर्माण नारनौल से कुरूक्षेत्र के इस्माइलाबाद तक किया गया है. हालांकि, कई महीनों से इसपर गाड़ियां दौड़ रही हैं, लेकिन उद्घाटन अब तक नहीं हुआ है. अब चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन करने नारनौल आ सकते हैं. बता दे अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वैसे तो नेशनल हाईवे के उद्घाटन की तारीख 25 नवंबर बताए जाने की चर्चा है, लेकिन इस दिन राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने के कारण तारीख टल भी सकती है. भविष्य में बाद की तारीख तय की जा सकती है.

जिला प्रशासन ही बता सकता है. आधिकारिक जानकारी उन्हीं के पास आती है. अभी मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा कि गांव सुराणा में अभी कुछ नहीं है. अभी हमारे पास कोई संदेश नहीं है- मोहम्मद सफीक, क्षेत्रीय अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण

तहसीलदार ने कही ये बात 

आधिकारिक तौर पर उनके पास कोई जानकारी नहीं है. हां, एक दिन पहले मैं एनएचएआई के अधिकारियों के साथ सुराणा गांव में जमीन देखने गया था. गांव सुराणा के सरपंच ने बताया कि प्रशासन की ओर से एडीसी, नायब तहसीलदार और एनएचआई के अधिकारी आए थे. करीब 28 एकड़ जमीन देखी, इसमें कुछ पंचायती और कुछ निजी थी- गजे सिंह, नायब तहसीलदार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!