किसानों पर कुदरत का कहर, कई जिलों में जमकर ओलावृष्टि, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

नारनौल । वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का शुक्रवार दोपहर बाद प्रभाव देखने को मिला. दोपहर बाद जहां हरियाणा के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई तो वही कुछ जगहों पर तेज बारिश और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि का कहर भी देखने को मिला. कई जगहों पर हुई ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

OLAWRSTHI

राजकीय महाविद्यालय नारनौल के पर्यावरण क्लब के नोडल अधिकारी डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हरियाणा के हिसार, बरवाला, उकलाना, अग्रोहा, भट्टू, चरखी दादरी, झोझू, बाढडा और महेन्द्रगढ़ के आसपास चंदैनी, खानपुरा, जाट पाली, अकोदा, सतनाली, कनीना , बसई आदि स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है तो वहीं चरखी दादरी के अलावा झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, छुछकबास, बाढडा, खुडाना, भूरजट, कनीना, कोसली, बवानीखेड़ा, उचाना, नरवाना, राजौंद आदि जगहों पर जबरदस्त बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखी गई.

इस मौसमी प्रणाली के प्रभाव से 26 फरवरी शनिवार को अलसुबह से शाम तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ कुछेक स्थानों पर ओलावृष्टि की प्रबल संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा दक्षिणी- पश्चिमी और मध्य हरियाणा के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. भारत के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में वर्तमान में लगातार वैस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होने की वजह से लगातार भारी मात्रा में हिमपात होने की वजह से उत्तरी बर्फीली हवाओं के चलते हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में अभी भी ठंड का अहसास देखने को मिल रहा है.

मौसम वैज्ञानिकों ने किसान साथियों को सतर्क रहने के साथ-साथ सलाह दी है कि बारिश के दौरान फसलों में सिंचाई और कीटनाशकों का छिड़काव न करें. फसलों में अधिक मात्रा में बारिश का पानी जमा न होने दें. वहीं कई जिलों में हुई ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी है. किसानों ने कहा कि सरसों, गेहूं की फसल को ओलावृष्टि ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!