प्रदेश सरकार कर रही बच्चों को स्मार्ट स्टडी देने की तैयारी

महेन्‍द्रगढ I वर्तमान समय मे इस भागदौड़ भरी रफ्तारमय जिंदगी में आधुनिक शिक्षा की जरूरत हर युवा व विद्यार्थी को है जिससे वह तकनीकी दुनिया के साथ कदमताल कर सके.इसी दिशा में हरियाणा सरकार ने एक अच्छी पहल करते हुए विद्यार्थियों को ऑनलाइन व स्मार्ट शिक्षा देने का निर्णय लिया है जिससे वे वर्तमान शिक्षा की जरूरतों को समझ सकें. इसलिए अब प्रदेश सरकार अपने विद्यार्थियों को जल्द से जल्द स्मार्ट क्लासरूम में पढ़ने का मौका देने वाली है. जिसकी तर्ज पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करनाल शहर के नौ सरकारी स्कूलों में 53 स्मार्ट क्लास रूम तैयार किये जा रहे हैं जो एग्रीमेंट के तहत अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक पूरे हो जाने चाहिए.

Dushyant Choutala

क्या-क्या होंगी सुविधाएं?

ये स्मार्ट कक्षाएं पूरी तरह से आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस होंगी जिनमे चित्रण हेतु एलईडी कंप्यूटर, यूपीएस, हाज़िरी लगाने हेतु इसकी व्यवस्था के लिए आरएफ आईडी सिस्टम(RFID) सीसीटीवी कैमरे, रोबोटिक लैब हेतु मॉड्यूलर लैपटॉप तथा अंग्रेजी तथा हिंदी दोनों माध्यमों में डिजिटल पढ़ाई हेतु आवश्यक सामग्री व इसमें सहायता के लिए ऑडियो-वीडियो सिस्टम की भी सुविधा रहेगी.

कार्य का मुआयना करने हेतु मंगलवार को उपायुक्त तथा स्मार्ट सिटी प्राइवेट लिमिटेड सीईओ निशांत कुमार यादव ने डाॅ. मंगलसेन हॉल के कॉन्फ्रेंस रूम में इस प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही प्रोबिट प्लस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट और निगम के वरिष्ठ इंजीनियरों के साथ काम की यथास्थिति को लेकर वार्तालाप की. स्मार्ट सिटी के प्रपोजल के लिए एबीडी अर्थात एरिया बेस्ड डेवलपमेंट अथवा पैन(PAN) सिटी के प्रोजेक्ट लिए गए थे . साथ ही एबीडी में पड़ने वाले 9 सरकारी स्कूलों का भी सर्वे किया गया था, जिनमें अब स्मार्ट क्लासरूम तैयार किये जा रहे हैं.

सीईओ के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इन स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ने वाले बच्चे ई-लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई करेंगे. इन स्कूलों में फर्स्ट से ट्वेल्थ तक के छात्र पढ़ सकेंगे .प्रत्येक क्लास रूम में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इन स्कूलों में रोबोटिक लैब और स्टैम लैब की स्थापना की जाएगी जिनमें बच्चे अलग-अलग प्रयोग करके मॉडल के द्वारा विषय को समझ सकेंगे .

करनाल में ये तीन लैब गवर्नमेंट बॉयज स्कूल में, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाऊन जबकि दो लैब रेलवे रोड़ स्थित लड़कियों के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल व दो लैब करनाल के प्राइमरी स्कूल नंबर-4 में बनाई जाएंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!