हरियाणा सरकार ने नांगल चौधरी को दिया उपमंडल का दर्जा, इन 101 गांवों को किया गया शामिल

महेन्द्रगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार ने दक्षिण हरियाणा के नांगल चौधरी कस्बे को उपमंडल का दर्जा दे दिया है. सरकार के इस फैसले से नांगल चौधरी के लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए नारनौल की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी. अब यही पर एसडीएम बैठने लगेंगे और लोगों को नारनौल तक चक्कर लगाने में समय व्यतीत नहीं करना होगा. बता दें कि नांगल चौधरी के लोग लंबे समय से उपमंडल का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में मनोहर सरकार ने उनकी सुनवाई कर बड़ी सौगात दी है.

Webp.net compress image 11

101 गांवों को किया गया शामिल

मनोहर सरकार के इस फैसले के बाद महेन्द्रगढ़ में उपमंडलों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है. नारनौल, महेन्द्रगढ़ और कनीना के बाद अब नया उपमंडल नांगल चौधरी होगा. इस नए उपमंडल में 101 गांवों को शामिल किया गया है. जिनमें नांगल चौधरी, लूजोता, मोहनपुर, कालबा, सिरोही बहाली, सिरोही अकबरपुर, चैक मलिकपुर, भुंगारका, शिमली इस्माइलपुर, नेहरू नगर, आकोली, मूलोदी और इकबाल पुर नंगली शामिल हैं.

इसके साथ ही, गांव भोजावास, बीड शिमली, श्योरामनाथपुरा, नांगल कालिया, छापड़ा बीबीपुर, नांगल पीपा, तोताहेड़ी, नायन, नांगल सोडा, बामणवास खेता, मोरूंड, नियामतपुर, गोठड़ी, आसरावास, बूढ़वाल, रायमलिकपुर, अमरपुरा, नांगल नूनिया, उदयपुर कटारिया, बनिहाड़ी, दताल, नौलायजा, निजामपुर, पवेरा, छिलरो, नांपला, आजमाबाद मौखूता, बामणवास नूं, नारेहड़ी, पांचनौता, रोपड़ सराय, नियाजलीपुर, गांवड़ी जाट, गांगूताना, गोलवा, बांयल, नांगल दर्गा, मौसनूता, बखरीजा, बिगोपुर, धौलेड़ा, इस्लामपुरा, सरेली, कमानियां, खातौली अहीर, खातौली जाट, दोंगली, ख्वाजपुर नांगलिया, बेरूंडला, मेघोत हालां, मेघोत बिंजा, जैनपुर मौसमपुर, बिहारीपुर, दौखेरा, दोस्तपुर, भेडंटी, सैदअलीपुर, बसीरपुर, मुकंदपुरा, टहला, मारोली, कारोली, घाटासेर, तलोट, रामबास, दनचौली, धानौता एवं हसनपुर गांव भी नांगल चौधरी उपमंडल में शामिल किए गए हैं.

नारनौल ब्लॉक के ये 16 गांव भी नांगल चौधरी में शामिल

सिंघाना रोड़ पर पड़ने वाले नारनौल उपमंडल के 16 गांवों को भी नांगल चौधरी उपमंडल में शामिल किया गया है. इन गांवों के लोगों का आवागमन नांगल चौधरी की बजाय नारनौल ही रहता था क्योंकि इनका ब्लॉक एवं उपमंडल नारनौल ही था लेकिन अब इन्हें प्रशासनिक कार्यों के लिए नांगल चौधरी का रूख करना पड़ेगा. इन 16 गांवों में बदोपुर, बलाहा कलां व खुर्द, भांखरी, दौचाना, गहली, गोद, हमीदपुर, जादूपुर, खटोटी कलां व खुर्द, कोरियावास, कुलजातपुर, मकसूसपुर, रघुनाथ पुरा एवं थाना शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!