महेन्द्रगढ़ ज़िले के 5 गांवों में स्थापित होगी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना, किसानों को होगा ये फायदा

महेन्द्रगढ़ | सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा की मनोहर सरकार लगातार प्रयासरत हैं. नांगल चौधरी से बीजेपी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने बताया कि महेन्द्रगढ़ ज़िले के 5 गांव इकबालपुर नंगली, सागरपुर, ढाणी बाठोठा, बिगोपुर और शोभापुर में सरकार ने सुक्ष्म सिंचाई परियोजना को मंजूरी प्रदान की है. जिस पर लगभग 35 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी. इस परियोजना के माध्यम से जिलें की दो हजार एकड़ से अधिक भूमि को सूक्ष्म सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी.

micro irrigation Kisan

डॉ अभय सिंह यादव ने बताया कि इस परियोजना के तहत नहर से पानी सप्लाई कर एक जगह भंडार किया जाएगा और वहां से टपका प्रणाली के माध्यम से किसानों के खेतों में सुक्ष्म सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाएगी. इस परियोजना से जहां एक तरफ जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर सही समय पर सही मात्रा में किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा.

बीजेपी विधायक ने बताया कि इससे जमीन की उपजाऊ शक्ति लंबे समय तक बनी रहेगी. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में फसलों की सिंचाई के लिए पानी एक सीमित मात्रा में उपलब्ध है. ऐसे में सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को सुक्ष्म सिंचाई के लिए प्रेरित किया जाएं ताकि कम पानी में अधिक पैदावार ली जा सकें और अधिक से अधिक जमीन को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके.

डॉ. अभय सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार इस जिले को वरीयता के आधार पर सिंचित क्षेत्र विकसित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इसी कड़ी में बरसात के पानी का भंडारण किया जाएगा, जिससे लगभग दस गांवों के लोगों को सरसों की फसल के लिए सुक्ष्म सिंचाई परियोजना का फायदा मिलेगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सिंचाई के लिए अन्य बड़ी परियोजना धरातल पर लाने के लिए प्रदेश सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!