दहेज में CRETA न देने पर जिस लड़की की बारात नहीं आई, उसके लिए नौकरी वाले रिश्तों की लगी लाइन

महेन्द्रगढ़ । हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिलें के आकोदा गांव की युवती ने दहेज के लोभियों को कड़ा सबक सिखाते हुए वरपक्ष के लोगों को जेल की हवा खिलाने का काम किया तो वहीं इसके साथ ही एक बड़े सामाजिक बदलाव की मुहिम भी शुरू करने का काम किया है. लड़की की 22 नवंबर को शादी होनी थी लेकिन शादी से पहले ही दूल्हे द्वारा दहेज में CRETA गाड़ी की मांग करने पर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था. इस मामले की एक ऑडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं थीं. गाड़ी की मांग पूरी न होने पर वरपक्ष के लोग बारात लेकर नहीं पहुंचे तो वधूपक्ष के लोगों ने दूल्हे समेत पूरे परिवार को गिरफ्तार करवा दिया था.

SADHI

इस मामले को लेकर लड़की के गांव में एक महापंचायत भी हुई थी और सभी ने लड़की के इस फैसले को सराहनीय कदम ठहराया था. लड़की के इस फैसले के बाद परिजनों को बेटी के रिश्ते का डर सता रहा था लेकिन लड़की के लिए अब पढ़े-लिखे बिजनेसमैन और अच्छी नौकरी वाले युवाओं के रिश्ते की लाइन लग गई है. ये सभी बिना दहेज शादी का प्रस्ताव लेकर आ रहे हैं.

लड़की के पिता ने बताया कि बेटी के रिश्ते के लिए रिश्तेदारों व समाज के लोगों के रोज 3-4 फोन आ रहे हैं. रिश्ते वालों में कोई लड़का एयरफोर्स,नेवी, पुलिस या फिर सेना में है. अब तक ऐसे करीब 20 रिश्तों का प्रस्ताव आ चुका है. कुछ अच्छी कंपनियों में कर्मचारी या बिजनेसमैन भी हैं.

वहीं इस मामले को लेकर लड़की ने कहा कि दहेज मांगने वालों के घर अपनी बेटी की शादी न करें और उनका सामाजिक बहिष्कार करें. दहेज के लोभियों को इसी तरह से सबक सिखाया जाना जरूरी है ताकि आगे भविष्य में किसी लड़की की शादी मनचाहा दहेज न देने की वजह से टूटे नहीं. वहीं दूसरी ओर CRETA गाड़ी की मांग करने वाले आरोपी युवक पर नौकरी जाने का खतरा मंडरा रहा है और आरोपी युवक व उसके माता-पिता अभी जमानत पर हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!