PM किसान सम्मान निधि योजना पर सामने आई बड़ी अपडेट, इस दिन जारी होगी 13वीं किस्त

नई दिल्ली | PM किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. कई रिपोर्ट में इस प्रकार का दावा किया जा रहा है कि पीएम किसान निधि की 13वीं किस्त 24 फरवरी को जारी की जा सकती है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, उम्मीद इस बात की भी है कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बहुप्रतीक्षित योजना की 13वीं किस्त होली से पहले जारी कर सकती है.

PM Kisan Yojana

इससे पहले 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को जारी की गई थी. सरकार की तरफ से इस योजना के जरिए हर साल पात्र किसानों को 6,000 रूपये की सहायता राशि दी जाती है.

इस दिन जारी होगी 13वीं किस्त

यह सहायता राशि एक साथ ना देकर तीन किस्तों में उपलब्ध करवाई जाती है. बजट पेश होने से पहले इस प्रकार की भी अटकलें लगाई जा रही थी कि सरकार किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ा सकती है परंतु कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में अपने लिखित उत्तर में कहा है कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

पीएम किसान एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है. इसका खर्च केंद्र सरकार की तरफ से उठाया जाता है. योजना के दिशा- निर्देशों के अनुसार, राज्य सरकार उन किसान परिवारों की पहचान करती है, जो इस योजना के पात्र हैं.

इस वजह से नहीं मिली 12वीं किस्त

सरकारी आंकड़ों से पता चला है कि इस साल 30 जनवरी तक कृषि और संबद्ध गतिविधियों के साथ- साथ घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए किसानों को 2.24 लाख करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध वितरित की गई है. बता दें कि 2 करोड किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त के 2,000 रूपये लेने से चूक गए थे.

इसकी मुख्य वजह इन किसानों के रिकॉर्ड में गड़बड़ियां पाया जाना था. किसी की ई- केवाईसी नहीं हुई तो किसी का जमीन का रिकॉर्ड भी अब तक अपडेट नहीं था. इस वजह से ही किसानों के खातों में पैसे नहीं आए. 17 अक्टूबर को 12वीं किस्त के रूप में केवल 8.42 करोड किसानों को ही योजना का लाभ मिला था.

अबकी बार पीएम किसान का पैसा केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो 4 शर्तों को पूरा करते होंगे. इसमें से पहली शर्त किसान के भूमि रिकॉर्ड का सत्यापन होना चाहिए. दूसरी पीएम किसान पोर्टल पर किसान का ई-केवाईसी होना जरूरी है. इसके अलावा, किसान का बैंक खाता आधार से जुड़ा हुआ होना चाहिए. बैंक खाता NPCI से भी जुड़ा हुआ होना चाहिए .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!