जल्द शुरू होगी 3 हजार नई ट्रेनें, बनेंगे 1200 फ्लाईओवर और अंडरपास; अश्विनी वैष्णव ने कही ये बातें

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे की मौजूदा यात्री क्षमता को 800 करोड़ से बढ़ाकर एक हजार करोड़ करने के लिए अगले चार- पांच साल में 3 हजार नई ट्रेनें शुरू करने की योजना पर कार्य चल रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रा के समय को कम करना उनके मंत्रालय का एक और महत्वपूर्ण लक्ष्य है. हमें इस क्षमता को चार-पांच साल में एक हजार करोड़ तक बढ़ाना होगा, क्योंकि आबादी बढ़ रही है.

rail mantri

अश्विनी वैष्णव ने कही ये बातें

अश्विनी वैष्णव ने कहा इसके लिए हमें 3 हजार अतिरिक्त ट्रेनों की जरूरत है, जो यात्रियों की इस बढ़ी संख्या को सुविधा देने में मदद करेंगी. रेलवे के मुताबिक, फिलहाल 69 हजार नए कोच उपलब्ध हैं और हर साल रेलवे करीब 5 हजार नए कोच बना रहा है. इन सभी प्रयासों से रेलवे हर साल 200 से 250 नई ट्रेनें ला सकता है, जो 400 से 450 वंदे भारत ट्रेनों से अलग है. आने वाले सालों में ये ट्रेनें रेलवे में शामिल होने जा रही हैं.

फ्लाईओवर और अंडरपास का होगा निर्माण

वैष्णव ने कहा कि रेलवे की क्षमता को और बढ़ाने के लिए हर साल करीब पांच हजार किलोमीटर ट्रैक बिछाये जा रहे हैं. एक हजार से अधिक फ्लाईओवर और अंडरपास को भी मंजूरी दी गई है और कई स्थानों पर काम शुरू हो गया है. पिछले साल हमने 1,002 फ्लाईओवर और अंडरपास का निर्माण किया था और इस साल हमारा लक्ष्य इस संख्या को बढ़ाने का है, करीब 1200 करना है. बता दे मंत्रालय ट्रेनों की गति में सुधार और रेल नेटवर्क के विस्तार पर निरंतर काम कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!